अगर देख लिया 19 मिनट 34 सेकंड का वो वाला वीडियो, ताे इस बुरी मुसीबत फंस जाएंगे आप, सबसे बड़ा अलर्ट

19 मिनट 34 सेकंड के वायरल वीडियो पर हरियाणा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. यह वीडियो AI-जेनरेटेड है और इसे देखना या शेयर करना IPC की धारा 67, 67A और 66 के तहत अपराध है. जानिए क्या है पूरा विवाद.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
19 मिनट 34 सेकंड वीडियो पर हरियाणा पुलिस का बड़ा खुलासा

19 minute 34 second viral video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 19 मिनट 34 सेकंड के वीडियो को लेकर हरियाणा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. यह वीडियो, जिसे लोग असली समझकर तेजी से शेयर कर रहे थे, दरअसल पूरी तरह AI-जेनरेटेड बताया गया है. हरियाणा NCB साइबर सेल के अधिकारी अमित यादव ने एक वीडियो जारी कर लोगों को चेतावनी दी है कि इस वायरल क्लिप को देखना, डाउनलोड करना या शेयर करना कानूनन अपराध है.

क्या है मामला?

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर एक कथित MMS वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा था कि यह वीडियो एक यंग कपल का है और इसमें कुछ आपत्तिजनक बातें भी सुनाई देती हैं. वीडियो वायरल होते ही कई महिलाओं को गलत तरीके से इसमें “पहचाना” जाने लगा. कई लड़कियों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, गालियां और धमकियों का सामना करना पड़ा.

इसी बीच एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर sweet_zannat को भी लोगों ने गलत तरीके से इस वीडियो से जोड़ दिया. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा: “मुझे ठीक से देखो… अब उस लड़की को देखो… क्या हम कहीं से भी एक जैसी लगती हैं?”

वीडियो असली नहीं, AI द्वारा बनाया गया

साइबर सेल अधिकारी अमित यादव ने कहा कि यह पूरा वीडियो AI से तैयार किया गया है, यानी असलियत में ऐसा कोई वीडियो मौजूद ही नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि लोग किसी भी वीडियो की सत्यता का पता लगाने के लिए siteengine.com जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

देखें Video:

वीडियो देखना या शेयर करना अपराध

अमित यादव ने साफ कहा कि इस तरह के वीडियो को देखना, डाउनलोड करना, फॉरवर्ड करना, सेव रखना सब कानूनन अपराध है. ऐसा करने पर इन धाराओं के तहत केस हो सकता है: IPC 67, IPC 67A, IPC 66 IT Act. इनकी वजह से 2 लाख रु तक का जुर्माना और 3 साल तक की जेल हो सकती है.

Advertisement

क्यों बढ़ रही है 19 मिनट 34 सेकंड वीडियो की खोज?

गूगल सर्च ट्रेंड्स के मुताबिक यह फ्रेज पिछले कुछ दिनों में बेहद तेजी से सर्च किया जा रहा है. सबसे ज्यादा खोजें इन राज्यों से आ रही हैं: जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़. ज़्यादातर लोग सिर्फ जिज्ञासा में खोज कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की चेतावनी के बाद यह जिज्ञासा भारी पड़ सकती है.

गलत पहचान बन रही है सबसे बड़ी समस्या

AI-जेनरेटेड फेक वीडियो के कारण कई निर्दोष महिलाओं को बिना वजह बदनाम किया जा रहा है.  इस तरह के डीपफेक कंटेंट समाज में भय, शर्मिंदगी और मानसिक उत्पीड़न बढ़ा रहे हैं. पुलिस ने अपील की है कि लोग इस वीडियो को बिल्कुल भी न देखें और न ही किसी तरह से फैलाएं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बस 3 घंटे जिंदा रह पाएगा... झूठ साबित हुई डॉक्टर की भविष्यवाणी, लड़के ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी

सास ऐसी है तो बीवी कैसी होगी... दुल्हन की मां ने दूल्हे का किया ऐसा स्वागत, हिल गई पूरी बारात

Advertisement

गोलगप्पे वाले ने लड़कों की एंट्री क्यों की बैन... सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं टेस्ट, लोग बोले- बहुत होशियार है

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Illegal Immigrants in India: UP में कटेंगे 3 करोड़ Voters? Mic On Hai | Top News