IAS Athar Amir Khan दूसरी बार बने दूल्हा, जीवनसंगिनी को देख यूजर्स बोले- 'माशाअल्लाह'

IAS Athar Amir Khan Wedding: श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर और यूपीएससी टॉपर टीना डाबी के पूर्व पति IAS अतहर आमिर खान एक बार फिर यानि दूसरी बार विवाह के बंधन में बंध गए हैं. इस बार उन्होंने कश्मीर की रहने वाली डॉक्टर महरीन काजी से निकाह रचाया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IAS अतहर आमिर खान दूसरी बार बने दूल्हा, दिल्ली की इस हसीना को बनाया जीवनसंगिनी

IAS Athar Amir Khan Second Marriage: आईएएस अतहर आमिर खान (IAS Athar Amir Khan) ने एक बार फिर यानि दूसरी बार विवाह के बंधन में बंध गए हैं. इस बार उन्होंने कश्मीर की रहने वाली डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) से निकाह रचाया है. बता दें कि अतहर आमिर और महरीन काजी की शादी की रश्में कुछ समय पहले से शुरू हो चुकी थीं और आखिरकार दोनों की शादी (IAS Athar amir khan and Dr. Mehreen Qazi wedding) हो गई.

श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर और यूपीएससी टॉपर टीना डाबी के पूर्व पति IAS अतहर आमिर खान (IAS Athar amir khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वे अपनी दूसरी शादी के चलते  इंटरनेट पर छाए हुए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर अपनी सगाई की जानकारी और तस्वीरें शेयर करने के बाद से ही वे बधाइयों से घिरे हुए हैं. अब उनकी शादी का वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. हाल ही में सामने आए उनकी शादी के वीडियो को देखकर अतहर आमिर खान और महरीन काजी की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

आईएएस अतहर आमिर खान अपने दूसरे निकाह में गजब ढा रहे थे. अपने इस खास मौके पर उन्होंने और उनकी दुल्हनिया ने स्पेशल डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे, जिसमें वो दोनों देखते ही बन रहे थे. निकाह के समय अतहर आमिर खान क्रीम रंग की शेरवानी पहनी हुई थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग स्टॉल कैरी किया हुआ था. वहीं गले में हरे रंग की माला और सिर पर क्रीम कलर की पगड़ी भी बनी हुई थी. इसी तरह महरीन काजी हैली कढ़ाई वाली लहंगा-चोली पहनी हुई थीं. इसके साथ ही महरीन ने मैच करती हुई कुंदन की ज्वैलरी और गले में हैवी नेकलेस पहना था, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले IAS के एग्जाम में ऑल इंडिया नंबर-2 रैंक पर रहे आईएएस अतहर आमिर खान ने पहली शादी IAS नंबर-1 रैक होल्डर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के साथ रचाई थी, लेकिन बाद में दोनों आपसी सहमति से अलग भी हो गए. कुछ समय के बाद टीना डाबी ने राजस्थान के एक सीनियर आईएएस से शादी कर ली. अब इसी तरह एक बार फिर IAS अतहर आमिर खान ने दूसरा निकाह डॉ. मेहरीन काजी के साथ किया है, जो कि दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और रिसर्च सेंटर दिल्ली में साइंटिफिक ऑफिसर हैं. 

Advertisement

* ""हिमाचल की इस घाटी का है मंगल ग्रह जैसा नजारा! नॉर्वे के डिप्लोमैट ने शेयर की तस्वीर
* '11 बच्चों के 56 वर्षीय पिता ने की 5वीं शादी, बच्चों-पोतों को मिलाकर 62 लोगों का है परिवार
* "Anand Mahindra के इस टेस्ट से पता चल सकती है दिमाग की सही उम्र!

Advertisement

देखें वीडियो- करीना कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस के बीच आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया