बीती जिंदगी भुलाना चाहता हूं... ना बाप ना मां, नहीं रही पत्नी, बेटा भी लापता, बुजुर्ग की दास्तां रुला देगी

यह कहानी उस 75 साल के बुजुर्ग की है, जो बहुत ही कम उम्र मे अपने मा-बाप को खो बैठा था, पत्नी का स्वर्गवास हो गया और बेटा भी लापता है. इतना ही नहीं, इस शख्स का एक ही दोस्त था बचपन का वो भी इसे छोड़कर चला गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
75 की उम्र मे खुद खा-कमा रहा बुजुर्ग, जिसे चाहा उसकी हो गई मौत

'जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना' यह गाना तो आपने सुना ही होगा, लेकिन आज हम आपको मिलाएंगे उस शख्स से, जिसकी जिंदगी पर यह गाना सबसे ज्यादा फिट नजर आता है. यह कहानी उस 75 साल के बुजुर्ग की है, जो बहुत ही कम उम्र मे अपने मां-बाप को खो बैठा था, पत्नी का स्वर्गवास हो गया और बेटा भी लापता है. इतना ही नहीं, इस शख्स का एक ही दोस्त था बचपन का वो भी इसे छोड़कर चला गया. लेकिन कमाल की बात तो यह है कि अपनी आंखों के सामने अपनी पूरी दुनिया खत्म होने के बाद भी यह बुजुर्ग मुस्कुराते हुए जिंदगी जी रहा है.

बचपन में खो दिए मां-बाप (Old Man Emotional Story)
इस वीडियो मे जब एक शख्स ने बुजुर्ग से पूछा कि आपकी उम्र कितनी है तो उन्होंने 75 साल बताई. इसके बाद शख्स ने पूछा, ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप अपनी जिंदगी से मिटा देना चाहते है? इस पर बुजुर्ग ने अंदर से रोते हुए और चेहरे से मुस्कुराते हुए जवाब दिया बीता हुआ समय. शख्स ने पूछा ऐसा क्यों? तो बुजुर्ग ने कहा मै 5 साल का था जब पिता गुजरे और 9 साल की उम्र मे मैने मा को खो दिया, बचपन मे बहुत दुख झेले, मै 11 साल की उम्र से टेलरिंग का काम कर रहा हू, कुछ नहीं पता होता था कि शाम को खाना मिलेगा कि नही, मेरा सबसे बड़ा बेटा 35 साल की उम्र में लापता हो गया, जब गुजरे दिनों की याद आती हो तो दिल रोता है'.

देखें Video:
 

पास्ट का दर्द भुलाकर जी रहा बुजुर्ग ( Old Man Emotional Story Video)
यूं ही नहीं, बुजुर्ग ने कहा, मैं इतना अकेला हूं कि अपना दुख दर्द किसी को सुना नहीं सकता, 2019 में मेरी पत्नी भी चल बसी'. फिर शख्स ने पूछा कि कोई दोस्त जो आपके संपर्क में है? तो बुजुर्ग ने बताया कि एक दोस्त था बचपन का वो भी 6 महीने पहले दुनिया छोड़ गया'. इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि अगर आपने अपनी जिन्दगी में एक चीज पर ध्यान दिया हो, तो वो यह है कि जो कोई भी आपके दिल के सबसे करीब होता है, वो सब आपसे दूर हो जाता है'. इस पर बुजुर्ग ने कहा, 'पता नहीं मेरे साथ ऐसा क्यों है, बचपन से ही मैं अपने चाहने वाले को खो रहा हू'. दोस्तों इसलिए यह बुजुर्ग अपना दुख भरा पास्ट भुलाकर मुस्कुराकर जिन्दगी जीने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ें: टीचर ने पूछा- हमें फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? बच्चों ने दिए ऐसे-ऐसे जवाब, जो आप कभी सोच भी नहीं सकते

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में मूसलाधार बारिश, मिंटो ब्रिज और विजय चौक समेत कई इलाकों में जलभराव