लड़के के सिर पर अटक गया हेलमेट, वीडियो देख लोग बोले- ऐसे कौन पहनता है

वीडियो में एक लड़के के सिर पर अटका हेलमेट नजर आ रहा है. महज 20 सेकंड के इस वीडियो को देखकर लोग अचरच में हैं और जानना चाहते हैं कि, आखिर यह हेलमेट लड़के ने पहना कैसे?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लड़के के सिर पर अटका हेलमेट, वायरल हो रहा वीडियो

दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना कितना जरूरी है, ये तो हम सभी जानते हैं. ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, अगर आप मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर चलाते समय हेलमेट नहीं लगाते हैं, तो आपको भारी चालान का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बावजूद इसके कुछ लोग इसकी अनदेखी करते हुए और नियमों को ताक पर रखते हुए अपनी मनमानी करते नजर आते हैं. ये आपके साथ-साथ दूसरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. हाल ही में हेलमेट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का हैरान कर रहा है, जिसमें एक लड़के के सिर पर अटका हेलमेट नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

सिर में फंसा हेलमेट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लड़के के इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग अचरच में हैं कि, आखिर लड़के ने हेलमेट को इस तरह सिर पर कैसे फंसा लिया. महज 20 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, लड़के के सिर पर हेलमेट अटका नजर आ रहा है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग उसे निकालने की हर संभव कोशिश करते दिखाई पड़ रहे हैं. इसके साथ ही कुछ लोग लड़के की इस हरकत को देखकर अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी यही सोच रहे होंगे कि, आखिर यह हेलमेट लड़के ने पहना कैसे?

Advertisement

वायरल वीडियो देख चौंके लोग

ट्विटर पर इस वीडियो को इसी साल 15 जून को शेयर किया गया था, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'यह नहीं जानना कि वह इससे बाहर कैसे आएगा, मुझे तो बस ये समझना है कि वह अंदर कैसे गया?' इस वीडियो को अब तक 33 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैंकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कम बजट में जेट प्लस सुरक्षा.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'यह तो आधा पावर रेंजर है.'
 

Advertisement

ये भी देखें- 'ब्लैक लुक' में एयरपोर्ट पर दिखे रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?