बारातियों पर चढ़ा पुष्पा फीवर, श्रीवल्ली गाने पर नाचते-नाचते हुआ बुरा हाल, Video देख हो जाएंगे लोटपोट

शादी हो या पार्टी हर जगह लोग श्रीवल्ली गाने पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक मजेदार सा वीडिय़ो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द होने लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बारातियों पर चढ़ा पुष्पा फीवर, श्रीवल्ली गाने पर नाचते-नाचते हुआ बुरा हाल

लगता है लोगों के दिमाग से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का खुमार अबतक खत्म नहीं हुआ है. ये फिल्म जबसे रिलीज हुई जबसे इसके गानों और डायलॉग्स ने लोगों के दिल और दिमाग पर ऐसा जादू किया कि हर कोई फिल्म के गानों और डायलॉग्स पर रील्स बना रहा है और सोशल मीडिया पर उसे शेयर कर रहा है. यहां तक शादी हो या पार्टी हर जगह लोग श्रीवल्ली गाने (Srivalli Song) पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक मजेदार सा वीडिय़ो (Funny Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द होने लगेगा.

ये वीडियो एक बारात का है, जिसमें सभी बाराती बुरी तरह से एकसाथ श्रीवल्ली गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. और डांस करते-करते हर किसी का बुरा हाल हो गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि काफी ढेर सारे लोग एकसाथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. सड़क पर डांस करते हुए इतने सारे लोगों का ये नज़ारा देखकर यही अंदाज़ा लगया जा रहा है कि जरूर ये वीडियो किसी बारात का है. वीडियो में आप सुनिए की श्रीवल्ली गाना बज रहा है और हर कोई इस गाने पर डांस कर रहा है. सभी अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप को कॉपी कर रहे हैं. यहां कि कुछ लोग लोग फ्लावर समझे क्या वाले डायलॉग पर भी एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं.

देखें Video:

अबतक जिसने भी ये वीडियो देख सभी का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. क्योंकि लोगों पर पुष्पा का ऐसा बुखार तो शायद ही अबतक कहीं देखने को मिला होगा. ये वीडिय़ो देखने में काफी मजेदार है. लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. वीडियो देखने के बाद हर किसी का यही कहना है कि लोगों का डांस करते-करते बुरा हाल हो गया है फिर भी ये लोग डांस करने से थक नहीं रहे. आपको ये डांस वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

बाघ करने जा रहा था Attack, लंगूर ने जान बचाने के लिए चली चाल, अपने ही जाल में फंस गया टाइगर

Advertisement

3 बहनों ने एक ही शख्स को किया प्रपोज, खुशी से फूला नहीं समाया, उठाया लिया ये कदम

यूक्रेन युद्ध की विभीषिका की सटीक जानकारी पेश कर रहीं Satellite तस्वीरें

जब यूक्रेन से NDTV के लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान नाचने लगा बच्चा

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?