बारात में स्पार्कल गन जला रहे थे दोस्त, अचानक दूल्हे की बग्गी पर हुआ भयंकर धमाका, फिर जो हुआ, डरा देगा Video

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बारात में दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर दोस्तों ने स्पार्ल गन जलाई और फिर जो हुआ वो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बारात में स्पार्कल गन जला रहे थे दोस्त, अचानक दूल्हे की बग्गी पर हुआ भयंकर धमाका

शादी-बारात में आजकल आतिशबाज़ी करने का ट्रेंड सा चल गया है. इसके बिना तो जैसे शादी अधूरी लगती है. खासकर बारात में तो अग आतिशबाजी न की जाए तो बारात की शान में कमी आ जाती है. वैसे तो बारात में आतिशबाजी बहुत पहले से होती आ रही है, लेकिन इन दिनों आतिशबाजी के लिए लोग काफी खतरनाक पटाखे इस्तेमाल करने लगे हैं, जिसकी वजह से आजकल बारात के दौरान आतिशबाजी से काफी हादसे और घटनाएं भी हो रही हैं. जिसकी वजह से एक खुशनुमा माहौल अचानक मातम में बदल जाता है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बारात में दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर दोस्तों ने स्पार्ल गन जलाई और फिर जो हुआ वो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात निकल रही है और बैंड बाजे के साथ लोग आगे बढ़ रहे हैं. खुशी का माहौल है, नाच-गाना हो रहा है. इसी बीच कुछ लोग दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर स्पार्कल गन जलाने लगते हैं. लोग बड़े मज़े से स्पार्कल गन जला रहे होते हैं कि अचानक बग्गी पर आगे की एक बहतु भयंकर धमाका होता है और पूरी बारात तितर-बितर हो जाती है. बग्गी पर खड़ा कैमरामैन भी और घोड़े की लगाम पकड़कर खड़े शख्स के बगल ही ये धमाका होता है. जैसे धमाका होता है तेज़ आग की लपटे निकलती हैं, जिससे बग्गी पर खड़े लोग नज़र आने बंद हो जाते हैं. धमाके से डरा घोड़ा भी भागने लगता है और आसपास खड़े बाराती भी डर से भागने लगते हैं. 

देखें Video:

Advertisement

बारात का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @varun_tomar315 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- दूल्हे की बग्गी मै लगी आग. वीडियो को अबतक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो 3 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं और लोगों को बारात और शादी में इस तरह की खतरनाक और लापरवाही से आतिशबाजी न करने की सलाह दे रहे हैं. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें
Topics mentioned in this article