दूल्हे ने रॉकस्टार स्टाइल में किया तड़कता-भड़कता डांस, देखने वालों के उड़ गए होश, बोले- दुल्हन डर जाएगी भाई

एक दूल्हे के अतरंगी डांस का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. डांस फ्लोर पर दूल्हे राजा पहुंचते ही आग लगा देते हैं और एकदम रापचिक डांस करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपनी ही शादी में दूल्हे ने किया धांसू डांस

इंटरनेट की दुनिया में अजब-गजब वीडियोज हर दिन सामने आते रहे हैं. खासकर शादियों के दौरान के अनोखे वीडियोज सबसे ज्यादा देखे जाते हैं. एक दूल्हे के अतरंगी डांस का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. डांस फ्लोर पर दूल्हे राजा पहुंचते ही आग लगा देते हैं और एकदम रापचिक डांस करते हैं. दूल्हे की एनर्जी देख कुछ लोग तो ऐसा भी कह रहे हैं कि कहीं इस बिजली का झटका तो नहीं लग गया.

दूल्हे राजा ने लगा दी आग

दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में एक्साइटेड तो खूब होते है, लेकिन इस दूल्हे राजा ने तो सभी को पीछे छोड़ दिया और डांस फ्लोर पर पहुंचते ही गर्दा उड़ा दिला. दूल्हा जिस तरह डांस फ्लोर पर पहुंचता है, उसे देख ऐसा लगता है कि बस इसी पल का वो इंतजार कर रहा था. सामने दुल्हन भी खड़ी है जो अपने दूल्हे के साथ मिलकर हौले-हौले डांस करना चाहती थी और अपने इस दिन को और भी खास बनाना चाहती थी, लेकिन भाई दूल्हे मियां को तो अपना टैलेंट दिखाना था. बस क्या ऋतिक रोशन के गाने पर एनर्जी से भरपूर अंग्रेजी डांस कर दूल्हे ने सभी को हैरान कर दिया.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं और कई मिलियन बार इसे देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बेचारी लड़की डांस कर रही थी वो डर गई ले पहले तू करले. दूसरे ने लिखा, लगता है फिजिक्स का टीचर है, झटका लगेगा. तीसरे यूजर ने लिखा, लगता है डांस करने के लिए ही शादी की है.

Advertisement

ये Video भी देखें: Digital Payment से रेहड़ी पटरी वालों को Loan मिलना आसान' : K Subramanian

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article