गजब....बकरे-बकरियों को पीठ पर बैठाकर लड़कियों ने किया योग, वायरल वीडियो देख लोगों की छूटी हंसी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों यूजर्स का खूब ध्यान खींच रही है, जिसे देखकर लोग दंग हैं. वीडियो में लोगों की पीठ पर चढ़ी बकरियां लोगों को हैरान कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बकरे-बकरियों को पीठ पर बैठाकर लड़कियों ने किया कमाल का योग

Yoga With Gaot: हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए योग बहुत जरूरी है. अगर आप रोजाना योग करते हैं, तो कई बीमारियां आपसे दूरी बना लेंगी. योग कई तरह के होते हैं, जिसमें सॉफ्ट और हार्ड शामिल हैं. हॉर्ड में फिजिकल मोमेंट ज्यादा होता है और सॉफ्ट योग में योग क्रियाएं की जाती हैं, जिसमें सांस संबंधी योग होते हैं. अब योग का एक ऐसा नजारा सामने आया है, जिसे देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट सकती है. इस योग का नाम है गोट योग, यानि इस योग में आपके पीठ पर बकरी या बकरे खड़े हो जाएंगे और अब अपनी पोजीशन बनाई रखनी है. सोशल मीडिया पर वायरल गोट संग गर्ल योग वाले वीडियो का लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं.

बकरियों के साथ योग (Girls Goat Yoga Video)

सोशल मीडिया पर वायरल लड़कियों का गोट योग का वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है और साथ ही लोग इसका खूब मजा उठा रहे हैं. वीडियो में देखेंगे कि पीली घास से भरे एक हॉल में लड़कियां योग पोजिशन में बैठी हुई हैं. सभी लड़कियां हाथ और घुटने के बल हैं और फिर इस हॉल में कई गोट (बकरे-बकरियां) आते हैं और एक-एक कर इन लड़कियों की पीठ पर चढ़कर खड़े हो जाते हैं. इस दौरान योग कर रहीं इन लड़कियों को काफी हंसी भी आ रही हैं. किसी का बैलेंस नहीं बन रहा तो कोई इसे बहुत फनी समझ रही है. गोट योग का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब लाइक किया जा रहा है. गोट योग के इस वीडियो पर लोग अपने कमेंट्स भी पोस्ट कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गोट संग गर्ल के योग वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'गुड, बहुत मजा आ रहा है'. एक और यूजर लिखता है, अमेजिंग, बहुत ही सुंदर'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'गोट अपने काम में माहिर नजर आ रहे हैं'. एक और लिखता है, 'क्या आप सब चिड़ियाघर में योग करने गई हैं'. वहीं, गोट संग गर्ल के योग वाले इस वीडियो पर कई लोगों के शॉकिंग रिएक्शन भी आए हैं और कइयों ने इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी पोस्ट किए हैं. विदेश से आए वीडियो पर 93 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Advertisement

ये भी देखें:-रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला

Featured Video Of The Day
Viral Bowling Girl: Tendulkar की एक Post ने बदली Sushila Meena की ज़िंदगी, तो अब RCA ने गोद लिया