बादशाह के गाने पर लड़की ने मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर ये स्टेप हुआ वायरल

Hilarious Video Viral: वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में एक गांव की लड़की भारतीय रैपर और सिंगर बादशाह के एक फेमस रैप सॉन्ग पर अजीबोगरीब तरीके से डांस करती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गांव की लड़की ने बादशाह के गाने पर किया ऐसा डांस, वीडियो देख लोग बोले- वाह दीदी वाह

Ladki Ke Dance Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गांव की लड़की भारतीय रैपर और सिंगर बादशाह के एक फेमस रैप सॉन्ग पर अजीबोगरीब तरीके से डांस करती नजर आ रही है. वीडियो में लड़की ने डांस के लिए सिर्फ एक ही स्टेप चुना, लेकिन उसकी अदाएं और मासूमियत लोगों का दिल जीतने के लिए काफी थीं. इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस मजेदार वीडियो पर लाइक और कमेंट्स का सिलसिला अभी भी जारी है.

गांव की सादगी और अनोखा डांस स्टाइल (Girl Dance Viral Video)

वीडियो की शुरुआत में एक लड़की घर के ऊपर बनी टीन शेड पर बिल्ली की तरह पलक झपकते ही चढ़कर बैठ गई. खास बात यह है कि लड़की ने पूरे गाने पर सिर्फ एक ही स्टेप किया है, लेकिन उसकी एनर्जी और एक्सप्रेशन्स वीडियो को बेहद मजेदार बना देते हैं. कुछ लोग इसे जहां "सादगी में छिपी कला का नजारा" कह रहे हैं. वहीं कुछ लोग वीडियो को देखकर खूब मौज ले रहे हैं.  

यहां देखें वीडियो

लोगों के दिलों पर छा गया वीडियो (Girl Dances On Tin Roof)

वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. एक यूजर ने लिखा, "इतनी खुशी तो प्रोफेशनल डांसर्स के परफॉर्मेंस में भी नहीं मिलती." वहीं, दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "यह लड़की अगर रियलिटी शो में जाती, तो सबका फ्यूज उड़ा देती." एक और यूजर ने कहा, "गांव की सादगी और टैलेंट की यह मिसाल देखकर मन खुश हो गया." तीसरे यूजर ने लिखा, दीदी ने गाना सीरियस ले लिया. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @comedy_girl_143_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'सबसे अलग.'

सिर्फ एक स्टेप ने जीता दिल (Badshah Ke Gaane Par Ladki Ka Viral Dance)

लड़की का यह डांस वीडियो बादशाह के फेमस रैप सॉन्ग पर बना है, जो पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है. बता दें कि, बादशाह का मर्सी सॉन्ग साल 2018 में रिलीज हुआ था. लड़की ने अपनी रचनात्मकता और निराले अंदाज से इसे और भी खास बना दिया है. वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर इसे लाखों बार देखा जा चुका है. 

ये भी पढ़ें:- अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

Featured Video Of The Day
Delhi NCR Fog: Railway Station से लेकर Akshardham तक सब धुंधला-धुंधला, AQI भी बिगड़ा