स्पेन में जलाशय के अंदर निकला भूतिया गांव, पानी के नीचे मिली इमारतें और दुकान

1992 में यहां के लोगों को दूसरी जगहों पर भेज दिया गया था, क्योंकि यहां पर जलाशय के लिए रास्ते का निर्माण किया जा रहा था. एक दिन डैम से पानी छोड़ दिया गया जिसकी वजह से लिमिया नदी में बाढ़ आ गई. जिसके कारण गांव समेत आसपास के इलाके पानी में डूब गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अब ये खबर दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोर रही है.
नई दिल्ली:

दुनियाभर में कई शहर ऐसे है, जो जमीन के नीचे जमीदोंज हो गए या फिर पानी समा गए. अक्सर खुदाई में ऐसे शहर मिलते ही रहते हैं. ऐसा ही कुछ स्पेन में भी देखने को मिला. दरअसल यहां करीब 30 साल पहले एक गांव बाढ़ में समा गया था. हाल में इस गांव के बारे में तब मालूम हुआ जब यहां मौजूद जलाशय (Reservoir) का पानी सूख गया.  इसके बाद ये गांव फिर से नजर आने लगा. आमतौर पर लोग इसे भूतिया गांव (Ghost Village) भी कहते हैं. 

Independent की रिपोर्ट के मुताबिक ये गांव पुर्तगाल के साथ स्पेन (Spain ) की सीमा पर है. जहां एक बड़े सूखे के कारण बांध खाली हो जाने के बाद 30 साल से एक जलाशय के नीचे डूबा ये भूतिया गांव फिर से बाहर निकल आया है. इस गांव का नाम एसेरेडो (Aceredo Village) बताया जा रहा है. स्पेन के उत्तर-पश्चिमी गैलिसिया क्षेत्र में एसेरेडो गांव (Aceredo Village) 1992 के बाद पहली बार लिमिया नदी (Limia River) के नीचे से फिर से निकला है. 

असल में ये गांव उस वक्त पानी में डूब गया था जब जलाशय के लिए रास्ता बनाने के दौरान इलाके में भयंकर बाढ़ आ गई थी. कहा तो ये भी जाता है कि 1992 में यहां के लोगों को दूसरी जगहों पर भेज दिया गया था, क्योंकि यहां पर जलाशय के लिए रास्ते का निर्माण किया जा रहा था. गांव पुर्तगाल के जलविद्युत संयंत्र के डूब क्षेत्र में पड़ता था. एक दिन डैम से पानी छोड़ दिया गया जिसकी वजह से लिमिया नदी में बाढ़ आ गई. जिसके कारण गांव समेत आसपास के इलाके पानी में डूब गए.

ये भी पढ़ें: बचपन में आमिर को टीवी पर देखकर चुप हो जाती थी सईदा, शादी के बाद सुनाई अपनी प्रेम कहानी

जलाशय में मौजूद पानी जैसे-जैसे कम हुआ वैसे-वैसे गांव फिर से नजर आने लगा. मलबे के बीच एक पानी का फव्वारा भी मौजूद है. जिसमें अभी भी पाइप से पानी बह रहा है. वहीं एक कार दीवार के बगल में जंग खा रही है. इस इलाके को क्लाइमेट चेंज की वजह से वर्षा की कमी के कारण सूखे की मार झेलनी पड़ रही है. पुर्तगाली की सरकार ने ऑल्टो लिंडोसो समेत 6 बांधों को बिजली उत्पादन और सिंचाई के लिए पूरी तरह से पानी के इस्तेमाल को रोकने का आदेश दिया. 
 

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद Zia Ur Rehman Barq के खिलाफ मुसीबतों के 3 मामले कौन-कौन हैं? | Khabron Ki Khabar