दूल्हे को डांस करते देख पैसे उड़ाने लगे फूफा जी, नोट से उतारी नज़र, फिर किया कुछ ऐसा, देखकर नहीं रुक रही लोगों की हंसी

आजकल की शादियों में दूल्हा-दुल्हन, पंडित और रिश्तेदारों के ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर कई बार तो हम अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूल्हे को डांस करते देख पैसे उड़ाने लगे फूफा जी

शादी का सीजन हो और दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदारों की मज़ेदार हरकतों के वीडियो वायरल न हों, अब तो ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि सोशल मीडिया के दौर में आजकल लोगों की हर हरकत कैमरे में कैद हो जा रही है और लोग मज़े लेने के लिए और व्यूज़ लाने के लिए उसे वायरल भी कर दे रहे हैं. आजकल की शादियों में दूल्हा-दुल्हन, पंडित और रिश्तेदारों के ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर कई बार तो हम अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक मज़ेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा अपनी ही बारात में बड़ी मस्ती से झूम-झूमकर डांस कर रहा है. उसके साथ घर की महिलाएं भी बैंड पर नाचती नज़र आ रही है. इस बीच लाल रंग की शर्ट पहने दूल्हे के फूफा जी आगे आते हैं और अपनी शर्ट के पॉकेट से नोट निकालकर दूल्हे की नज़र उतारते हैं. इसके बाद वो नोट अपनी जेब में वापस डाल लेते हैं. उनके ऐसा करते ही वहां मौजूद लोग और बैंड वाले उन्हें देखते रह जाते हैं.

देखें Video:

आमतौर पर आप लोगों ने भी देखा होगा कि बारात के वक्त जब लोग पैसे न्यौछावर करते हैं या फिर दूल्हा-दुल्हन की नज़र उतारते हैं तो उन पैसों को बैंड वालों को ही दे देते हैं. लेकिन वीडियो में नज़र आ रहे फूफा जी तो कुछ ज्यादा ही कंजूस निकले उन्होंने बैंड वालों को पैसे देने के बजाए अपनी जेब में वापस रख लिए. इसी वजह से इनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग वीडियो के मज़े भी ले रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो को एक्स पर @swatic12 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- आर्थिक रूप से मैं लाल शर्ट वाला चाचा हूं. इस वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट कर खूब मज़े ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मेरे पास एक वीडियो है जिसमें मेरे माता-पिता की शादी की सालगिरह के जश्न के दौरान एक रिश्तेदार ने ऐसा ही किया. उसने सचमुच अपना बटुआ खोला और पैसे उसमें वापस रख लिये !! दूसरे यूजर ने लिखा- अरे, उसने तो वापस रख लिया. तीसरे यूजर ने लिखा- कंजूस फूफा जी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: वेडिंग स्टेज पर दुल्हन को रसगुल्ला खिला रहा था दूल्हा, फिर लड़की ने जो किया, लोग बोले- सोनम की तरह इसका भी बॉयफ्रेंड होगा

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Corruption Case: खुला 'तहखाना'..मिला 'खजाना', डिप्टी रेंजर की काली कमाई का 'कुबेर' EXPOSED
Topics mentioned in this article