अक्सर विदेशी भारत आकर यहां की संस्कृति, सभ्यता और खानपान से इंप्रेस होते हैं. सोशल मीडिया पर भी इसे शेयर करने से पीछे नहीं रहते. जहां अधिकतर लोग भारत के आलीशान होटलों और रिसॉर्ट्स में खान-पान का मजा लेते हैं, वहीं एक यूरोपीय व्लॉगर (European vlogger) मैट शू हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक बोर्डिंग स्कूल में साधारण स्कूल लंच का मजा लिया और इसकी जमकर तारीफ भी की.
जमीन पर बैठकर देसी अंदाज में खाया खाना
वायरल हो रहे वीडियो में, व्लॉगर बोर्डिंग स्कूल के डाइनिंग हॉल में शिक्षकों के साथ बैठे नजर आते हैं. यहां मौजूद छात्र उन्हें पनीर और चावल से परोसते हैं. वीडियो की शुरुआत में वे डाइनिंग हॉल में प्रवेश करते हैं और किचन की एक झलक दिखाते हैं, जहां रसोइयों का एक ग्रुप रोटियां तैयार कर रहा है. वे फर्श पर पालथी मारकर बैठते हैं और भोजन परोसे जाने का इंतज़ार करते हैं. वीडियो में वह कहते सुनाई देते हैं, “ये छात्र भोजन परोस रहे हैं!” इस पर जवाब देते हुए, उनके बगल में बैठे एक टीचर ने समझाया, “भोजन परोसना उनकी ड्यूटी है.”
इसके बाद वे शुरू करने से पहले प्रार्थना करते हैं, अपना लंच खत्म करते हैं, अपनी प्लेट उठाते हैं और उसे धोने की जगह पर रखते हैं, फिर जाने से पहले छात्रों को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, इंडियन मिड डे मील.
यहां देखें:
वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ, जिसे करीब साढ़े 5 लाख बार देखा गया. स्कूल के पूर्व छात्रों सहित कई यूज़र्स ने वीडियो को पसंद किया और अपनी यादों को ताज़ा किया. एक यूज़र ने लिखा, "यह वो जगह है जहां मैंने अपनी पूरा टीनेज बिताया - यादों से भरा दूसरा घर. मुझे अपने स्कूल और हॉस्टल पर हमेशा गर्व है और एक भूतपूर्व छात्र होने पर गर्व है." एक अन्य यूज़र ने लिखा, "मैंने यह खाना खाए एक साल बीत गया..अभी भी दिल्ली के हॉस्टल या पीजी में इतना स्वादिष्ट खाना नहीं मिलता."
तीसरे यूज़र ने कमेंट किया, "यह मेरा स्कूल हॉस्टल गीता निकेतन आवासीय विद्यालय कुरुक्षेत्र हरियाणा है." चौथे यूज़र ने कहा, "इतने अनुशासित, विनम्र युवा लड़के. स्वच्छता का स्तर भी बहुत अच्छा है! बहुत बढ़िया."
ये भी पढ़ें: दुल्हन की बहन और दूल्हे के भाई ने 'छम्मक छल्लो' पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले- जल्दी इनकी भी शादी करवाओ