Shimla Sees Its First December Snow In 20 Years: सर्दियों का मौसम यानी कि पहाड़ों पर खूबसूरत बर्फबारी का मौसम. दिसंबर के इस महीने में शिमला ने भी बर्फ की चादर ओढ़ना शुरू कर दी है. शिमला में हाल ही में स्नोफॉल हुआ है. ऐसा वैसे कम ही होता है जब दिसंबर के महीने की शुरुआत में ही शिमला में स्नोफॉल दिखाई दे. इस अनएक्सपेक्ट स्नोफॉल ने शिमला, कसौली और कुर्फी के नजारों को और भी सुंदर बन दिया है, जिसे आप पिक्चर परफेक्ट विंटर व्यू भी कह सकते हैं. इस बर्फबारी की वजह से पहाड़ों के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. नौ दिसंबर को शिमला का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दूसरी जगहों का टेंपरेचर और भी कम पाया गया. सिया बाघ का तापमान जीरो डिग्री, बजौर का 0.1 डिग्री, मनाली 0.2 डिग्री, कुफरी 0.4 डिग्री, सलोन का तापमान 0.5 डिग्री और उना का तापमान एक डिग्री तक दर्ज किया गया.
यहां देखें पोस्ट
वादी में खूबसूरत हुआ नजारा बर्फबारी के बाद वादियों में नजारा बेहद खूबसूरत और देखने लायक हो चुका है. सोशल मीडिया पर लोग इस बर्फबारी की सुंदर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. साध्वी अमृता नाम के ट्विटर हैंडल ने कुछ पिक्स पोस्ट करते हुए लिखा कि, नर्म बर्फ गिर रही है....जो हवा में किसी जादू की तरह लग रही है. शिमला की पहली स्नोफॉल का नजारा. स्टोरी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि, हिमाचल प्रदेश बर्फ की चादर से ढक चुका है. पहाड़ खुशी से खिल उठे हैं.
गजब:- VIDEO: पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच स्लाइड करती दिखी गाय, ताज़ा बर्फबारी का ले रही मज़ा
टूरिज्म पर असर
इस बर्फबारी की वजह से शिमला और दूसरे पहाड़ी शहरों में टूरिस्ट बढ़ने के भी आसार हैं. होटल्स को भी उम्मीद है कि जल्दी ही पहाड़ों पर सैलानियों की आमद बढ़ेगी. हालांकि, शिमला का टेंप्रेचर ज्यादा होने की वजह से यहां बर्फ ज्यादा दिनों तक नहीं टिकती है, लेकिन चंबा, कुल्ली, किन्नौर जैसे शहरों में कुदरती बर्फीले नजारे दिखने की पूरी संभावना है.
ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा