VIRAL VIDEO: पवन चक्की में लगी आग, धुएं से भर गया आसमान

हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने कैमरे में इस घटना को कैद कर लिया और जल्द ही ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो में काला-काला धुआं ऐसे उड़ रहा है, जैसे किसी ने कागज पर कोई आकृति उकेरी हो.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पवन चक्की में लगी आग, घूमते रहे पंखे, देखें VIDEO

मानसून के मौसम (monsoon season) में आसमान से गिरती बूंदें अच्छी तो लगती हैं, लेकिन कई बार ये अपने साथ कई मुश्किलें लेकर भी आती हैं. बाढ़ (Floods), बादल फटने, गरज के साथ बिजली भी कई बार कहर बरपाती है. बाढ़ की वजह से देश के कई हिस्से पानी-पानी हो गए हैं, तो वहीं दुनिया के दूसरे हिस्सों में बिजली गिरने से मुश्किलें बढ़ गई है. टेक्सास में बिजली की चपेट में आने के बाद एक पवन टरबाइन में आग लग गई. हवा में घूमते हुए टरबाइन में आग लगने का चौंकाने वाला वीडियो (Video) अब सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (Viral) हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

उत्तरी टेक्सास में क्रॉवेल के पास विंड एनर्जी पैदा करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक विशाल पवन चक्की में आग (fire) लग गई. इस दौरान आग लगने के बाद भी पवन टरबाइन घूमती रही, आग की वजह से हवा में धुएं के काले-काले छल्ले उड़ते रहे. हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने कैमरे में इस घटना को कैद कर लिया और जल्द ही ये सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) होने लगा. वीडियो (video) में काला-काला धुआं ऐसे उड़ रहा है, जैसे किसी ने कागज पर कोई आकृति उकेरी हो.

Advertisement

ट्विटर (twitter) पर कई अकाउंट्स से इसे शेयर किया गया, वायरल हॉग (viralhog) नाम के अकाउंट से शेयर हुए वीडियो (video) को 35 हजार से अधिक बार देखा गया, जिसमें एक पवन चक्की घूमती रही और आग की लपटें एक ब्लेड से दूसरे ब्लेड तक फैल गईं, जिसके बाद आग ने धीरे-धीरे टरबाइन पर कब्जा कर लिया. काला धुआं आसमान में काले बादलों की तरह छा गया. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग आश्चर्य जता रहे हैं.

Advertisement

* ""छुट्टियों पर जाने से वाइफ ने किया मना तो इस तरह पति ने निकाला गजब का जुगाड़
* 'कभी देखी है गलत पार्किंग की ऐसी सजा, ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से स्कूटी समेत मालिक को हवा में उठाया!
* "बारिश में महिला ने बुलाई Uber कैब, आने के सवाल पर ड्राइवर बोला- 'क्या करूं, मन नहीं करता'

Advertisement

देखें वीडियो- विद्या बालन मुंबई में हुईं स्पॉट, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला