अर्जुन कपूर का फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन कर रहा है सबको हैरान, लोग बोले- 'फाइनली 6 पैक एब्स आ गए'

हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर कीं हैं, जो 15 महीने की अंतराल की हैं. एक फोटो फरवरी 2021 की है, वहीं दूसरी मई 2022 की. अर्जुन के इस फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन को देख उनके फैंस काफी खुश और हैरान है. सोशल मीडिया पर अर्जुन की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अर्जुन कपूर का फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए सरप्राइज, बोले- 'फाइनली 6 पैक एब्स आ गए'

बचपन से ही गोलू-मोलू रहे अर्जुन कपूर फिल्मों में आने के बाद कुछ पतले तो जरूर हुए, लेकिन फिर भी उन्हें इंडस्ट्री के फिट एक्टर्स में से नहीं गिना जाता था, लेकिन उनके एक हालिया पोस्ट ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है, जिसमें एक्टर बिल्कुल फिट नजर आ रहे है. फोटो में उनके सिक्स पैक एब्स भी साफ नजर आ रहे हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो 15 महीने की अंतराल की हैं. एक फोटो फरवरी 2021 की है, वहीं दूसरी मई 2022 की है. अर्जुन के इस फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन को देख उनके फैंस काफी खुश और हैरान हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे बेहद इंस्पायरिंग बता रहे हैं.

यहां देखें तस्वीर

एक्टर अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने एब्स की एक झलक शेयर की है. इसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, '15 महीने का काम प्रगति पर है. मुझे इस जर्नी पर बहुत गर्व है. फरवरी 2021 से मई 2022 का दौर टफ रहा, लेकिन मैं खुश हूं'. अर्जुन ने दो सेल्फी शेयर की है, जिसमें से एक में वह फैटी दिख रहे हैं, जबकि दूसरे और लेटेस्ट तस्वीर में उनके एब्स फ्लॉन्ट हो रहे हैं. अर्जुन के इस फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन को देख सोशल मीडिया यूजर्स इस बदलाव को काफी इंस्पायरिंग बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'फाइनली सिक्स पैक आ गए.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'Wow मेजर इंस्पिरेशन.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'बड़ा अंतर दिख रहा है, ग्रेट एफर्ट, कीप दिस जोश हाई.'

Advertisement

Video: स्टेज पर दूल्हे के भाई ने कर दी ऐसी हरकत, दुल्हन का हुआ हंस-हंस कर बुरा हाल, दूल्हा हुआ शर्म से पानी-पानी

Advertisement

इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स तो जमकर कमेंट कर ही रहे हैं, वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी अर्जुन कपूर में आए इस बदलाव की खूब सराहना कर रहे हैं. रितिक रोशन ने अर्जुन की तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए अमेजिंग लिखा, वहीं एक्ट्रेस कृति सेनन ने सुपर्ब लिख कर अर्जुन की तारीफ की. इसके साथ ही मिनिषा लांबा, मनीष मल्होत्रा, गौहर खान और रकुल प्रीत सिंह समेत कई स्टार्स ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया.

Advertisement

आलिया भट्ट जब रात को भूल गईं सनग्‍लासेस उतारना 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया