Fact Check: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफा, एक जुलाई से होगा लागू! जानिए क्या है सच

सरकार का कहना है कि यह मैसेज फर्जी है और वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडीचर ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Fact Check: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफा

वाट्सएप (Whatsapp) पर एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए (DA) बढ़ गया है. इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है और अब यह 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. इसमें दावा किया गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ DA एक जुलाई, 2022 से मिलेगा. यानी उन्हें 3 महीने का एरियर दिया जाएगा. इस मैसेज में दावा किया गया है कि डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडीचर ने 20 सितंबर को यह आदेश जारी किया है. लेकिन सरकार का कहना है कि यह मैसेज फर्जी है और वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडीचर ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है.

सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर साल में दो बार अपने कर्मचारियों का DA तय करती है. जनवरी और जुलाई में DA संशोधित करती है. जनवरी से डीए में 3 फीसदी का इजाफा किया गया था जिसके बाद यह 34 फीसदी हो गया था. महंगाई को देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. इससे 1.16 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा. सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए डीए में इजाफा करती है. 

Advertisement

डीए बढ़ने से कर्मचारी के पीएफ और ग्रैच्युटी कंट्रीब्यूशन में भी इजाफा होता है. इसकी वजह यह है कि यह कर्मचारी की बेसिक सैलरी और DA से कटता है. डीए बढ़ने से कर्मचारियों के ट्रांसपोर्ट अलाउंस और सिटी अलाउंस बढ़ने का रास्ता भी साफ होता है. मीडिया में इस तरह की भी खबरें हैं कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के एचआरए (HRA) में भी बढ़ोतरी की योजना बना रही है. 

Advertisement

अलीगढ़ के प्रथामिक स्कूल में घुसा मगरमच्छ, देखें चौकाने वाला वीडियो

Featured Video Of The Day
UP By Elections 2024: जानिए Kundarki से कौन? 12 में से 11 प्रत्याशी मुस्लिम