सफाईकर्मियों के लिए हर सुबह 7:15 बजे महिला करती है ऐसा काम, लोग बोले- इंसानियत अभी जिंदा है...

कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं कि ऐसे ही लोग समाज की असली ताकत होते हैं. कई यूज़र्स ने कहा कि महिला ने बिना किसी दिखावे के इंसानियत की मिसाल पेश की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस महिला की इंसानियत ने जीत लिया इंटरनेट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने यह दिखा दिया है कि इंसानियत आज भी ज़िंदा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला रोज़ सुबह अपने घर से चाय बनाकर मोहल्ले की कूड़ा गाड़ी में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को पिलाती हैं. उनका यह छोटा-सा जेस्चर अब लाखों लोगों के दिल को छू रहा है.

वायरल वीडियो में क्या है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक बर्तन में घर से चाय बनाकर लाती हैं. वह चाय को गिलास में डालकर पहले कूड़ा गाड़ी में काम करने वाले लड़के को देती हैं और फिर गाड़ी के ड्राइवर को चाय पिलाती हैं. 

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- एक मां सुबह 7:15 बजे सफाई कर्मचारियों को चाय देने बाहर आती है. उनका यह छोटा-सा काम उन सफाई कर्मियों के दिन में गर्माहट भर देता है. यह हमें याद दिलाता है कि दयालुता के छोटे काम भी हमारे शहर के लिए मेहनत करने वाले लोगों के लिए बहुत मायने रखते हैं.

देखें Video:

क्यों वायरल हो रहा है वीडियो ?

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Jimmyy__02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 5 हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं. लोग महिला की संवेदनशीलता और सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

लोगों की प्रतिक्रियाएं

कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं कि ऐसे ही लोग समाज की असली ताकत होते हैं. कई यूज़र्स ने कहा कि महिला ने बिना किसी दिखावे के इंसानियत की मिसाल पेश की है. आज के दौर में जब लोग अक्सर अपनी ज़िंदगी में व्यस्त रहते हैं, ऐसे वीडियो उम्मीद जगाते हैं. सफाई कर्मचारियों को रोज़ चाय पिलाने वाली यह महिला साबित करती है कि इंसान बनने के लिए बहुत कुछ नहीं, बस थोड़ा सा दिल चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रेन के टॉयलेट से बाहर निकल रही थी महिला, अचानक कोच में घुसे 30-40 लोग, फिर जो हुआ, वो डरा देने वाला है!

सर्दियों में राजस्थान का ये नज़ारा देख रह जाएंगे दंग, झील बनी गुलाबी कालीन, देखें फ्लेमिंगो का महासैलाब

सास ऐसी है तो बीवी कैसी होगी... दुल्हन की मां ने दूल्हे का किया ऐसा स्वागत, हिल गई पूरी बारात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | New York Mayor Zohran Mamdani ने Umar Khalid पर दिया बयान, छिड़ा संग्राम!