हाथी ने अचानक कर दिया शेरनी पर अटैक, शावकों को देखते ही किया कुछ ऐसा, वायरल Video देख लोग हैरान

हाथी और शेरनी के इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई लाइक कर रहा है, क्या आपने देखा अभी तक यह वीडियो?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हाथी ने दिखाई दरियादिली, शेरनी के बच्चों पर खाया तरस

जंगल में कई जानवर होते हैं, कौन किस पर कब हमला कर दे कुछ नहीं पता. जंगल में सभी जानवर एक-दूजे का शिकार हैं. पेट भरने के लिए जंगल का राजा शेर भी किसी को नहीं बख्शता है, लेकिन हाथी के आगे उसकी एक नहीं चलती है. अब हाथी और शेरनी का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी की दयालुता ने सबका दिल जीत लिया है. इस वीडियो में, जो दिख रहा है, वो हम इंसानों के लिए भी एक बड़ी सीख है. दरअसल, जंगल में एक हाथी ने शेरनी पर अटैक कर दिया, लेकिन जब इस हाथी ने शेरनी के साथ उसके बच्चों को देखा तो, फिर वीडियो में देखें हाथी ने क्या किया.

हाथी ने किया शेरनी पर अटैक (Elephant attacks on lioness)

वीडियो में दिख रहा है कि अपने बच्चे के साथ आराम फरमा रही शेरनी पर अचानक हाथी ने अटैक कर दिया. हाथी के हमले के डर से शेरनी ने अपने बच्चे को मुंह में दबा लिया और बचकर भागना शुरू कर दिया. शेरनी एक बच्चे को बचाने के चक्कर में दूसरा बच्चा हाथी के सामने ही छोड़ आई, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि जानवर में भी बच्चों के प्रति बेहद प्यार होता है. जब हाथी शेरनी के दूसरे बच्चे के पास पहुंचा, तो उसने अटैक नहीं किया. हाथी बच्चे को देख थोड़ी के लिए रुक गया और बच्चे को जाने दिया. वीडियो में हाथी की इस दयालुता को देखने के बाद लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं और हाथी की इस दयालुता पर खूब लाइक लुटा रहे हैं. इस वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

देखें Video:
 

लोगों ने की हाथी की तारीफ (Elephant Viral Video)
हाथी और उसकी दयालुता वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, यह तो सोच से भी परे है, मतलब जानवरों में किसी के भी बच्चों के प्रति प्यार होता है'. दूसरा यूजर लिखता है, हाथी भी जानता है कि आखिर बच्चों से कैसे पेश आना, दिल जीत लिया इस हाथी ने'. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने शेरनी की हिम्मत की दाद दी है. इस पर एक ने लिखा है, शेरनी डर गईं, लेकिन अपने बच्चे को बचाना नहीं छोड़ी'. दूसरा लिखता है, शेरनी ने हिम्मत दिखाई तो हाथी भी थम गया और सोच में पड़ गया. अब लोग इस वीडियो पर ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं .

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: क्या है Anda Cell जिसमें रखा जाएगा मुंबई हमले का आंतकी तहव्वुर राणा?