VIDEO: नहीं मिली घोड़ी तो गधे पर ही बारात ले पहुंचा दूल्हा, लोगों के उड़े होश

हाल ही में वायरल बारात का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक दूल्हे का कारनामा देख हर कोई दंग है. दरअसल, घोड़ी नहीं मिलने पर दूल्हा अपनी दुल्हनिया लिवाने के लिए गधे पर ही बैठकर बारात लेकर पहुंच गया. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का भी हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Dulhe Ka Video: सोशल मीडिया पर अक्सर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियोज सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हंसा-हंसा कर बुरा हाल कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दूल्हा हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, घोड़ी नहीं मिलने पर दूल्हा अपनी दुल्हनिया लिवाने के लिए गधे पर ही बैठकर पहुंच जाता है. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं और अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में वायरल बारात का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक दूल्हे का कारनामा देख हर कोई दंग है.  वीडियो में देखा जा सकता है कि, दूल्हे को जब घोड़ी नहीं मिली, तो वह गधे पर सवार होकर ही बारात लेकर पहुंच गया. गधे पर दूल्हे को सवार देख वहां मौजूद हर कोई अपनी हंसी कंट्रोल करते दिखा. वीडियो में एक महिला गधे पर बैठे दूल्हे पर रुपये न्यौछावर करती भी दिखाई दे रही है. कुछ यूजर्स का दावा है कि ये वीडियो कोरोनाकाल का है. हालांकि, मामला कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 'funtaap' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'क्या बात है सर, घोड़ी नहीं तो गधी सही.' तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को यूजर्स खूब देख और शेयर कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाज यूजर्स दूल्हे की खूब मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'देख रहे हो बिनोद, क्या-क्या देखना पड़ रहा है.' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'कहां से आते हैं ऐसे लोग.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आज मेरे यार की शादी है.'

Advertisement

* ""'जिंदगी में पहली बार नहाने के बाद 'दुनिया के सबसे गंदे आदमी' की 94 साल की उम्र में हुई मौत
* ''54 साल की बुजुर्ग महिला को जिंदा निगल गया 22 फुट का अजगर, पेट फाड़कर निकाला शव!
* "मिस श्रीलंका पेजेंट की आफ्टर पार्टी में बवाल, जमकर चले लात-घूंसे, Video हुआ वायरल

Advertisement

देखें वीडियो- रवीना टंडन ने बर्थडे पर पति और बच्चों संग किया डिनर

Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद