दुल्हन करने लगी जींस में फेरे लेने की ज़िद, लोग बोले- तो दुपट्टा और ज्वैलरी भी न पहनो - देखें Video

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन सजी धजी खड़ी है. हालांकि, इस आउटफिट में उसने लहंगे की जगह जींस पहनी है. रिश्तेदार दुल्हन को फेरे के लिए ले जाने को कह रहे हैं, लेकिन वो कह रही है कि मुझे लहंगा नहीं पहनना, मुझे ऐसे ही जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दुल्हन करने लगी जींस में फेरे लेने की ज़िद, लोग बोले- तो दुपट्टा और ज्वैलरी भी न पहनो - देखें Video
दुल्हन करने लगी जींस में फेरे लेने की ज़िद

शादी का सीजन है, इस वजह से सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर वीडियो, नाच गाने और विदाई के होते हैं. लेकिन अब हम आपको जो वीडिया दिखान जा रहे हैं, वो इन सबसे काफी अलग है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन सजी धजी खड़ी है. हालांकि, इस आउटफिट में उसने लहंगे की जगह जींस पहनी है. रिश्तेदार दुल्हन को फेरे के लिए ले जाने को कह रहे हैं, लेकिन वो कह रही है कि मुझे लहंगा नहीं पहनना, मुझे ऐसे ही जाना है. यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं. तभी एक शख्स दुल्हन को जींस में ही फेरे के लिए जाने को कहता है तो वह भी हंसने लगती है.

वायरल हो रहा ये वीडियो इंस्टाग्राम पेज Witty Wedding ने पोस्ट किया और लिखा- जब दुल्हन अपना लहंगा नहीं पहनना चाहे. लेकिन जींस में ही फेरे लेने के लिए जाना चाहती हो.

देखें Video:

Advertisement

पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 65 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये आपकी शादी है. इसे अपने तरीके से करो. वहीं, दूसरे ने लिखा- फिर दुपट्टा और हैवी ज्वैलरी और ब्लाउज क्यों?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kailash Mansarovar Yatra 30 जून से फिर शुरू, Uttarakhand के पिथौरागढ़ से लिपुलेख दर्रे तक पूरा रूट