अमेरिका के परिवहन मंत्री शॉन डफी ने एयरपोर्ट पर यात्रियों बेहतर कपड़े पहनने की सलाह दी है. शॉन डफी ने यात्रियों से एयरपोर्ट पर स्लिपर्स और पायजामा पहनने से बचने और सम्मानजनक कपड़े पहनने का आग्रह किया. मंत्री ने यात्रियों के बेहतर व्यवहार और शिष्टाचार के लिए एक सिविलिटी कैंपेन शुरू करने की मांग की है.