नामीबिया के राजनेता एडॉल्फ हिटलर ऊनोना का नाम भले ही नाजी तानाशाह के नाम पर हो लेकिन व्यक्तित्व पूरी तरह अलग. एडॉल्फ हिटलर नामीबिया की SWAPO के सदस्य हैं और ओशाना क्षेत्र के ओम्पुंड्जात् से चार बार चुने गए हैं. उन्होंने रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाई है और अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया.