कुत्ते को तितली से हुआ प्यार, जमीन पर लेट-लेटकर तितली के साथ लगा खेलने, Video ने जीता लोगों का दिल

इस वीडियो में एक कुत्ता एक तितली के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है. दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और एक दूसरे की कंपनी को एन्जॉय कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुत्ते को तितली से हुआ प्यार, जमीन पर लेट-लेटकर तितली के साथ लगा खेलने

सोशल मीडिया पर जानवरों और पक्षियों के प्यारे और मजेदार वीडियो की भरमार है. अगर आपको भी ऐसे वीडियो देखने का शौक है, तो आपके लिए हम लेकर आए हैं एक बड़ा ही मजेदार और प्यारा सा वीडियो, जो न सिर्फ आपको पसंद आनेवाला है बल्कि ये वीडियो आपका दिल भी जीत लेगा. आप वीडियो में नजर आ रहे इस प्यारे से डॉगी के फैन हो जाएंगे. इस वीडियो में एक कुत्ता एक तितली के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है. दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और एक दूसरे की कंपनी को एन्जॉय कर रहे हैं.

35 सेकंड की इस क्लिप को सबसे पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने टिकटॉक पर पोस्ट किया था, जिसके बाद @hopkinsBRFC21 ने इसे ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में एक छोटा सा कुत्ता, तितली के साथ खेलता नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तितली, पिल्ले की नाक और पंजों पर भी बैठ रही है, और उसके चारों ओर उड़ रही है. कुत्ता भी तितली के साथ खूब एन्जॉय कर रहा है. वो खेलते-खेलते जमीन पर लेट जा रहा है.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "बस एक छोटा पिल्ला तितली के साथ खेल रहा है." लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अबतक 4 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. क्या आपने कभी किसी कुत्ते और तितली की इतनी अच्छी बॉन्डिंग देखी है?

Featured Video Of The Day
Supreme Court में Reels और Videos पर सख्त रोक, जानिए क्यों जारी हुआ नया सर्कुलर | NDTV India