क्या आपको पेड़ पर बैठा जानवर नज़र आ रहा है? अगर दिखा, तो समझिए बाज से भी तेज़ हैं आपकी नज़रें

तस्वीर को ट्विटर पर @nehaa_sinha नाम की यूजर ने शेयर किया था. इस ऑप्टिकल इल्यूजन के साथ कैप्शन में लिखा है, "क्या आपने देखा? फिर से देखिए".

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
क्या आपको पेड़ पर बैठा जानवर नज़र आ रहा है?

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन, ब्रेन टीज़र, और गणित की पहेलियों में बिजी रहना हमारे दिमाग को तेज़ करता है. इतना ही नहीं, इन्हें सफलतापूर्वक हल करने पर हमें संतुष्टि की अनुभूति होती है. इसलिए, अगर आप एक ऐसी ही किसी पहेली को सुलझाना चाहते हैं, तो हमारे पास एक दिलचस्प ऑप्टिकल भ्रम है जो निश्चित रूप से आपको हैरान कर देगा. ट्विटर पर शेयर किया गया, यह ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) एक सरल प्रश्न है: "क्या आपने देखा? फिर से देखिए" अपने अवलोकन कौशल का परीक्षण करने के लिए तैयार हो जाइए और ऑप्टिकल भ्रम की मनोरम दुनिया में खो जाइए.

तस्वीर को ट्विटर पर @nehaa_sinha नाम की यूजर ने शेयर किया था. इस ऑप्टिकल इल्यूजन के साथ कैप्शन में लिखा है, "क्या आपने देखा? फिर से देखिए". अबतक इस तस्वीर को 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और लोग लाइक भी कर रहे हैं. जहां कुछ लोगों को पेड़ पर बैठे जानवर को ढूंढने में काफी समय लग गया, वहीं कुछ यूजर्स ने तुंरत ही जानवर को ढूंढ लिया. अगर आपकी नज़रें भी बाज सी तेज़ हैं तो झट से बताइए पेड़ पर कौन सा जानवर बैठा है?

वैसे अगर आपको अबतक पेड़ पर बैठा नज़र नहीं आया तो आपको बता दें कि ज़रा आप ध्यान से पेड़ की डांल पर देखिए क्योंकि उसपर एक लंगूर बैठा है, जो कुछ लोगों को तुरंत ही नज़र आ गया. कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने सही जवाब देते हुए बताया भी है कि पेड़ पर लंगूर बैठा है.

Advertisement

देखें वीडियो- राजस्थान के लाला जी दिल्ली में बेच रहे हैं 64 मसालों का 'Aam Panna', 2 मिनट में डकार आने की गारंटी

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास