क्लास में लेक्चर के बीच 'डोगेश भाई' ने ली एंट्री, देख लड़कियों ने पास की स्माइल

Dog in Classroom: क्लासरूम में मस्तीभरे अंदाज में घूमता यह डॉगी अब सोशल मीडिया का नया स्टार बन गया है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्लास में मस्तीभरे अंदाज में डॉगी ने ली एंट्री, देख छूट गई लड़कियों की हंसी

Delhi University Dog Video: सोचिए…आप क्लास में बैठे नोट्स बना रहे हों और तभी दरवाजे से एक देसी कुत्ता मस्त चाल में एंट्री ले ले. ऐसा ही मजेदार नजारा देखने को मिला दिल्ली यूनिवर्सिटी (University of Delhi) की एक क्लास में, जहां एक डॉगी बिना डर, बिना झिझक सीधे लेक्चर रूम में आ धमका. वीडियो में छात्राएं अपनी सीट पर बैठी हैं और ये प्यारा मेहमान ऐसे घूमता नजर आता है, जैसे क्लास का ही हिस्सा हो.

ये भी पढ़ें:- इस बिल्ली के जलवे देख झन्ना जाएगा दिमाग, सोशल मीडिया पर कर रही है ट्रेंड, 40 लाख से ज्यादा हैं फॉलोवर्स

Gimme Gimme सॉन्ग के साथ Desi Swag (trending video)

वीडियो के बैकग्राउंड में Gimme Gimme सॉन्ग चल रहा है, जो इस सीन को और भी मजेदार बना देता है. डॉगी का एंट्री वॉक इतना नैचुरल और कॉन्फिडेंट है कि लोग इसे 'Doggo Swag Moment of the Year' बता रहे हैं. इस 11 सेकंड के वीडियो को @gharkekalesh नाम के X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, 'DosgeSwag.'अब तक इस वीडियो को 45 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस डॉगी की एंट्री पर फिदा हैं. एक यूजर ने लिखा, 'DU का सबसे प्यारा स्टूडेंट यही है.' जबकि दूसरे ने मजाक में कहा, 'Attendance तो इसको भी मिलनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें:- भैंसे 'शेरा' का बर्थडे सेलिब्रेशन, पब्लिक ने जमकर लूटी दावत, DJ पर खूब थिरके गांववाले

कॉलेज के कैंपस के स्टार बन गया डॉगी (DU Viral Dog)

यह कोई पहली बार नहीं जब किसी कॉलेज कैंपस में कोई डॉगी स्टार बन गया हो. स्टूडेंट्स अक्सर ऐसे जानवरों को प्यार देते और खाना खिलाते हैं और यही वजह है कि ये डॉगी अब DU कैंपस का फेमस फेस बन गया है. लोगों का कहना है कि ऐसे प्यारे पल क्लास की थकान मिटा देते हैं और चेहरों पर मुस्कान ला देते हैं.

ये भी पढ़ें:- एक ऐसी रहस्यमयी जगह...जहां अचानक से नीले पड़ने लगे कुत्ते, वैज्ञानिक भी हैं हैरान!

ये भी पढ़ें:- स्टॉर्क और हिरण के आकार के पावर टावर, जहां बिजली से ज्यादा चमक रही है क्रिएटिविटी

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025 में किस पार्टी को कितना समर्थन? NDTV Poll Of Polls| Syed Suhail |Bihar Election