बारिश में महिला ने बुलाई Uber कैब, आने के सवाल पर ड्राइवर बोला- 'क्या करूं, मन नहीं करता'

Uber Cab Driver Chat Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक उबर चैट तेजी से वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर लोगों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो रहा है. दरअसल, एक महिला ने उबर से कैब बुक की थी, जिसके बाद ड्राइवर की ओर से जो जवाब मिला, वो इतना दिलचस्प था कि अब वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

Uber Cab Driver Funny Chat: आज के समय में ईमानदारी बहुत कम ही देखने को मिलती है. यकीन मानिए कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बिना मक्खन लगाए स्पष्ट तरीके से बात करना पसंद होता है, बिना लीपापोती का ये अंदाज लोगों के दिलों को छूता भी है. हाल ही में एक ऐसे ही बिना घूमा-फिराये बात करने वाले एक कैब ड्राइवर की ईमानदारी लोगों को खूब भा रही है.  दरअसल, हाल ही में एक महिला ने उबर से कैब बुक की थी, जिसके बाद महिला को ड्राइवर का एप्लीकेशन पर एक मैसेज  (Uber Chat Screenshot Viral) आया. ड्राइवर की ओर से जो जवाब (Funny Chat Of Uber Cab Driver) मिला, वो इतना दिलचस्प था कि अब वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो  रहा है.

यहां देखें पोस्ट

इन दिनों इंटरनेट पर एक उबर (Uber) चैट तेजी से वायरल (Uber Driver Viral Chat) हो रही है, जिसे पढ़कर लोगों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली (Delhi) की एक महिला ने बारिश के दौरान 20 जुलाई को ग्रीन पार्क (Green Park) जाने के लिए उबर एप्लीकेशन से एक कैब बुक की थी, जिसके बाद उन्हें एप्लिकेशन पर एक मैसेज आया. मैसेज में ड्राइवर ने उस रूट पर आने के लिए काफी इंक्वॉयरी के बाद जो रिएक्शन दिया है, वो वाकई दिलचस्प है. चैट में आप पढ़ सकते हैं कि ड्राइवर महिला से पूछता है, 'कहां जाना है?' इसके बाद महिला जवाब देती है- 'ग्रीन पार्क सर.' इसके बाद आगे वो कहता है, 'इस मौसम में.' इसके बाद महिला पूछती है, 'आप आ रहे हैं ना?' ड्राइवर फिर लिखता है, 'क्या करूं?' महिला दोबारा पूछती है, 'आ रहे हैं क्या सर.' ड्राइवर लिखता है- 'मन नहीं करता.'

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उबर ड्राइवर के साथ हुई चैट का स्क्रीनशॉट महिला ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए महिला ने कैप्शन में लिखा है, 'कल मेरे साथ यह हुआ, क्योंकि दिल्ली में बारिश हो रही थी.' अब तक इस पोस्ट को 7 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा है, 'दिल है कि मानता नहीं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई का जलवा है.' तीसरे ने लिखा, 'काम तो ये है हम तो मजदूरी कर रहे हैं.'

Advertisement

* ""गाय को बचाने के लिए लोको पायलट ने रोकी ट्रेन, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे 'दुआ'
* 'बारात में अजीबोगरीब डांस कर 'हवाबाजी' कर रहे शख्स को घोड़े ने मारी ऐसी लात, सीधी हो गई चाल!
* "होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो रास्ते में ही निकाल ली कॉपी और पेन, चलती स्कूटी पर निपटा दिया काम

Advertisement

देखें वीडियो-गौरी खान और मलाइका अरोड़ा कैजुअल आउटफिट्स में हुईं स्‍पॉट 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: क्या टाला जा सकता था हादसा? NDTV की रियलिटी रिपोर्ट