पान चो का नोट है...चो-चो के खुल्ले चय्ये, बच्चे ने तोतली जुबान में दुकानदार के साथ दिखाई ऐसी शानपट्टी, वीडियो देख लोग बोले- छोटा राजपाल यादव

इस वीडियो में एक छोटा बच्चा एक दुकानदार से बातचीत कर रहा है. वैसे तो ये एकदम आम बातचीत है, लेकिन बच्चे की चंचलता, मासूमियत, उसके अलहदा अंदाज और तोतली बोली ने इस छोटे से वीडियो का खास बना दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तुतलाते बच्चे और दुकानदार के बीच प्यारी नोकझोंक, नेटिजन्स ने लुटाया प्यार

वैसे तो तुतलाना एक स्पीच डिसऑर्डर माना जाता है, लेकिन बात अगर बच्चों की हो तो ये बिल्कुल सामान्य है. यही वजह है कि बच्चों की तोतली बोली सभी को बेहद प्यारी लगती है. बच्चे की तोतली जुबान में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा एक दुकानदार से बातचीत कर रहा है. वैसे तो ये एकदम आम बातचीत है, लेकिन बच्चे की चंचलता, मासूमियत, उसके अलहदा अंदाज और तोतली बोली ने इस छोटे से वीडियो का खास बना दिया है. 

बच्चे ने मांगे छुट्टे

वीडियो की शुरुआत में मस्ती में झूमता हुआ एक छोटा बच्चा अपनी मोहक मुस्कान के साथ दुकानदार को 500 का नोट देते हुए, उससे 100-100 के नोट मांगता है. इस दौरान उसकी तोतली बोली और अल्हड़ अंदाज देखते ही बनता है. बच्चा दुकानदार से कहता है कि, "पान चो का तडाडा (करारा) का नोट है... चो-चो के खुल्ले चय्ये." दुकानदार, भी बच्चे से चुहलबाजी करने में मूड में है. वो 500 का नोट बच्चे के हाथ से लेने के बावजूद बोलता है कि, पैसे तो दो, तब तो खुल्ले दूंगा. बच्चा भी समझ जाता है कि दुकानदार उसके साथ मजाक कर रहा है. अपनी मासूम मुस्कुराहट के साथ वो कहता है कि, पैचे (पैसे) तो दे दिए, दल्ले (गल्ले) में डाल दिए.

यहां देखें वीडियो

चंद सेकंड के इस वीडियो में बच्चे का खिलंदड़पना कुछ ऐसा है कि लोगों को इस बच्चे पर बेहद प्यार आ रहा है. कोई इसे राजपाल यादव का छोटा वर्जन कह रहा है, तो कोई छोटा जॉनी लीवर कह रहा है. इस वीडियो के साथ जो कैप्शन दिया गया है वो भी इसपर पूरी तरह से सूट हो रहा है. कैप्शन में लिखा है, दिल खुश हो गया इस वीडियो को देखकर. कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि, इस बच्चे की मासूमियत ने उनकी बचपन की यादें ताज़ा कर दीं. कुछ लोगों ने इसे "क्यूटनेस ओवरलोड" कहा है, जबकि कई नेटिजन्स ने इसे "सबसे प्यारी बातचीत" का टैग दिया है.

ये भी देखें:- Zoo में अचानक भौंकने लगा पांडा

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | मोदी-शाह के खास कौन हैं BJP के नए बॉस Nitin Nabin? | Bharat Ki Baat Batata Hoon