केयरटेकर को पानी में खींचकर ले गया खतरनाक मगरमच्छ, दूसरे शख्स ने आकर बचाई जान...देखें वीडियो

महिला केयर टेकर को मगरमच्छ पानी में खींंचकर ले गया लेकिन महिला लगातार मगरमच्छ पर हावी थी, जब मगरमच्छ अपने शिकार को छोड़ने का नाम नही ले रहा था, तब महिला की मदद के लिए किसी और को पानी में उतरना पड़ा. इस घटना का वीडियो (Video) अब खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

मगरमच्छ कितने खतरनाक होते हैं, इसका अंदाज हम सभी को होगा. इसलिए लोगों को हिदायतें दी जाती है कि हमेशा मगरमच्छ से दूर रहने में ही भलाई है. मगर कुछ एक बार इंसान के साथ ऐसे वाकये घट जाते है, जिन्हें देख कोई भी सहम जाएगा. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को देख लोगों को समझ आ जाएगा कि आखिर हमेशा क्यों मगरमच्छ से दूर रहने के लिए कहा जाता है.

सोशल मीडिया पर इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक महिला केयर टेकर को मगरमच्छ पानी में खींंचकर ले गया लेकिन महिला लगातार मगरमच्छ पर हावी थी, जब मगरमच्छ अपने शिकार को छोड़ने का नाम नही ले रहा था, तब महिला की मदद के लिए किसी और को पानी में उतरना पड़ा. इस घटना का वीडियो लाइफ एंड नेचर ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जो कि अब खूब वायरल हो रहा है.

यहां देखिए वीडियो-

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट किया गया वैसे ही लोग तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराने लगे. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि सच में मगरमच्छ से दूर ही रहना चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मगरमच्छ की पकड़ काफी खतरनाक होती है. वो खुशकिस्मत ही होंगे जो मगरमच्छ के जबड़ों में फंस जाने के बाद जिंदा बच निकले.

Advertisement

ये भी पढ़ें: वेडिंग फोटोशूट कराते वक्त कीचड़ में गिरा कपल, फिर सोशल मीडिया पर छा गई खूबसूरत तस्वीरें

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर ने दो जनवरी को पोस्ट किया था. खबर लिखे जाने तक ही इस वीडियो को 2 हजार के आसपास व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही कई लोगों ने इस वीडियो को अपने-अपने सोशल मीडिया अकांउट से भी शेयर किया है. लाइफ एंड नेचर अक्सर अपने पेज पर जानवरों से जुड़े वीडियोज शेयर करता रहता है, जो कि खूब वायरल होते हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee राज्यपाल को Murshidabad जाने से रोककर कुछ छिपाने की कोशिश कर रही थीं? | Muqabla