कपल ने लहू मुंह लग गया... गाने पर किया एनर्जेटिक डांस, शानदार परफॉर्मेंस देख नज़रें नहीं हटा पाएंगे आप

क्लिप की शुरुआत में दोनों को पारंपरिक पोशाक में दिखाया गया है. जैसे ही लहू मुंह लग गया गाना बजता है, वे दोनों उस पर शानदार ढंग से डांस करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कपल ने लहू मुंह लग गया... गाने पर किया एनर्जेटिक डांस

Couple Dance Video: लहू मुंह लग गया गाने पर एक कपल अपने जबरदस्त डांस को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन दोनों को एक सड़क पर नाचते हुए देखा जा सकता है, जब वे डांस कर रहे होते हैं, तो दर्शक उन्हें हैरान होकर देखते रहते हैं. इंस्टाग्राम यूजर @drisyareghuram ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जश्न मना रहे सभी लोगों को हैप्पी नवरात्रि! मुझे @jainil_dreamtodance के साथ अपने पसंदीदा डांस में से एक को दोबारा पोस्ट करना पड़ा."

क्लिप की शुरुआत में दोनों को पारंपरिक पोशाक में दिखाया गया है. जैसे ही लहू मुंह लग गया (lahu munh lag gaya) गाना बजता है, वे दोनों उस पर शानदार ढंग से डांस करते हैं. दोनों अपने हर स्टेप और चेहरे के भाव को गाने की धुन के साथ मैच करते हैं.

देखें Video:

Advertisement

ये पोस्ट कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से यह तीन मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. शेयर पर ढेरों लाइक्स भी हैं. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में उनके परफॉर्मेंस की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- "शानदार चाल और बेहतरीन अभिव्यक्ति!" दूसरे ने कहा, "गाना बहुत बढ़िया है और क्या खूबसूरत डांस है."

Advertisement

तीसरे ने लिखा, "यो तो अद्भुत है." चौथे ने कमेंट किया, "आपकी चाल, अभिव्यक्ति और सब कुछ बहुत अच्छा था, और जिस तरह से पीछे हर कोई आनंद ले रहा था वह अद्भुत था." पांचवें ने लिखा, 'यह बहुत स्मार्ट है कि आप लोग भीड़ में संगीत के साथ तालमेल बिठाने के लिए एक ईयर पॉड पहनते हैं!' छठे ने कहा, 'दुनिया आपको देखने के लिए रुक गई है.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Patna में महागठबंधन का Candle March, Tejashwi Yadav और Rohini Acharya का बयान
Topics mentioned in this article