बुढ़िया के बाल बेचते हुए सड़क पर भावुक हो गया शख्स, Video देख आपको भी आ जाएगा रोना

वीडियो में (बुढ़िया के बाल cotton candy) बेचने वाले एक शख्स को बीच सड़क पर अचानक भावुक होते देखा जा सकता है. वीडियो को मई में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था और इसे 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बुढ़िया के बाल बेचते हुए सड़क पर भावुक हो गया शख्स

अगर आपका दिन खराब चल रहा है, तो शायद यह उस तरह का वीडियो नहीं है जिसे आप देखना चाहेंगे. फोटोग्राफर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर आसिफ खान (Photographer and digital content creator Asif Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक दिल पिघला देने वाला वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. वीडियो में (बुढ़िया के बाल cotton candy) बेचने वाले एक शख्स को बीच सड़क पर अचानक भावुक होते देखा जा सकता है. वीडियो को मई में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था और इसे 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो में एक अनजान शख्स सड़क पर खड़े होकर अपने आंसू पोछ रहा है. ऐसा लगता है कि वह अपना पेट भरने और परिवार चलाने के लिए बुढ़िया के बाल बेचता है. अब, वो किस वजह से भावुक हुआ, यह बता पाना तो मुश्किल है. लेकिन ये वीडियो देख किसा का भी दिल पिघल जाएगा.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो कैप्शन में लिखा है, "सिर्फ इसलिए कि किसी का संघर्ष बाहर से दिखता नहीं है, इसका मतलब यह नहीं है कि वे अंदर से दुखी नहीं हैं." लोगों ने वीडियो में उस शख्स के प्रति सहानुभूति व्यक्त की. साथ ही वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी किए.

Advertisement

Watch: तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने लोगों को मारी टक्‍कर, वायरल हुआ वीडियो

Featured Video Of The Day
Donald Trump से क्यों परेशान है Europe? | Emmanuel Macron | Volodymyr Zelensky | Vladimir Putin