फन फैलाए बैठे थे 3 कोबरा, स्टंट के चक्कर में पड़ गए लेने के देने, Video देख आंखें रह जाएंगी फटी की फटी

सोशल मीडिया पर रातों रात लाइमलाइट में आने के लिए कई लोग अपनी जिंदगी को ही खतरे में डालने से नहीं चूकते. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक-दो नहीं, बल्कि तीन-तीन कोबरा से खेलते नजर आ रहा है, लेकिन आगे जो हुआ उसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WATCH VIDEO:सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए शख्स दे रहा था अपनी मौत को दावत, बाल-बाल बचा

सोशल मीडिया पर इन दिनों वीडियो वायरल होने का सिलसिला आम हो चला है. कई बार वायरल हो रहे वीडियो कई लोगों को रातों रात दुनिया की नजर में ले आते हैं, जिसके चक्कर में लोग कई बार अजीबोगरीब हरकतें कर बैठते हैं. वहीं लाइमलाइट में आने के लिए कई लोग अपनी जिंदगी को ही खतरे में डालने से नहीं चूकते. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक नहीं, बल्कि तीन-तीन कोबरा से खेलते नजर आ रहा है, लेकिन आगे जो हुआ उसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

डर इसी का नाम है! ऊंचे झूले में बैठ याद आए 33 करोड़ देवी-देवता, जिसने भी देखा VIDEO हंस-हंस के हो गया लोटपोट
 

वायरल होता यह वीडियो कर्नाटक (Karnataka) का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स तीन कोबरा सांपों के साथ स्टंट करता नजर आ रहा है, जिसका अंत आपको भी हिलाकर रख देगा. सिरसी के माज सैयद (Maaz Sayed) नाम के एक स्टंटमैन एक दो नहीं बल्कि फन फैलाकर बैठे तीन-तीन किंग कोबरा के साथ वीडियो शूट कर रहा था, तभी उसकी एक गलती ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया.

Advertisement

अब मुंबई पुलिस पर चढ़ा Pushpa का फीवर, श्रीवल्ली सॉन्ग पर बैंड ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस

वीडियो में शख्स बढ़िया से बनठन कर तीन कोबरा को एक लाइन में बैठाकर उनके सामने बैठ जाता है. इसके बाद शख्स सबसे पहले छोटे कोबरा की पूंछ खींचता है, उसके बाद उसकी पूंछ सहलाने लगता है. इसके बाद शख्स अपने बैठे-बैठे अपने हाथ-पैरों को हिलाता है, जैसे की वो उसकी कॉपी कर रहा हो. इसके बाद जैसे ही वो दूसरे कोबरा को पकड़ने की कोशिश करता है, तभी अचानक उनमें से एक कोबरा उसके पैर पर अटैक देता है. खुद को बचाने की जद्दोजहद में वो कोबरा को पकड़ लेता है और उसकी पकड़ से अपना पेंट छुड़वाने की कोशिश करने लगता है.

Advertisement

Advertisement

इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (Indian Forest Service officer Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'यह कोबरा से निपटने का सिर्फ एक भयानक तरीका है.'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...
Topics mentioned in this article