बच्चे को खास अंदाज में मिला सरप्राइज, फिर जो हुआ उसे देख खिलखिला उठे लोग

सोशल मीडिया (Social Media) पर फिलहाल जो सामने आया है, उसमें एक शख्स को एक बच्चे के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान (Smile) बिखेरते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर रोजाना कई नए-नए वीडियो वायरल होते देखे जाते हैं. जिनमें किसी एक शख्स को दूसरे की मदद करते देखा जा सकता है. कई लोग इन वीडियो को इंसानियत की मिसाल बताकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. ये वीडियोज लोगों को काफी पसंद आते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारा वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो (Video) में दिख रही बच्चे ने ऐसा कमाल का रिएक्शन दिया, जिस पर हर कोई दिल हार बैठा.

सोशल मीडिया (Social Media) पर फिलहाल जो सामने आया है, उसमें एक शख्स को एक बच्चे के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान (Smile) बिखेरते हुए देखा जा सकता है. बच्चे की इसी प्यारी मुस्कान को देख लोग भी काफी खुश हुए. नतीजतन ये वीडियो (Video)  सोशल मीडिया की दुनिया में भी छा गया. सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखिए वीडियो-

इस वीडियो में ट्रेन (Train) के अंदर एक बच्चे को लोगों से भीख मांगते देखा जा सकता है. इसके साथ ही वीडियो (Video) में शख्स को बच्चे के आगे मुट्ठी को बंद कर आगे करते दिखाई दे रहा है. जिसके बाद वह बच्चा उस शख्स की मुट्ठी से अपनी मुट्ठी को को मिलाता है. जिसके बाद वह शख्स अपनी मुट्ठी को खोल देता है. इसके बाद जो होता है वह सभी का दिल जीत लेता है.

ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त प्लेटफॉर्म पर गिरा यात्री, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान

वीडियो (Video) में दिख रहा है कि जैसे ही वह शख्स अपनी मुट्ठी को बच्चे के सामने खोलता है तो उसमें उसे नोट मिलता है. नोट देख बच्चा खुशी से खिलखिला उठता है. वीडियो में बच्चे की खुशी देख लोग अपनी खुशी जाहिर करने लगे. बच्चे की प्यारी सी मुस्कान लोगों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने ये वीडियो जमकर शेयर किया है.
 

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.
Topics mentioned in this article