गोबर से बने ब्रीफकेस में बजट लेकर विधानसभा पहुंचे CM भूपेश बघेल, जानें क्या है इसकी खासियत

बजट पेश करने के लिए जाते समय बघेल एक 'खास ब्रीफकेस' को लेकर पहुंचे. दरअसल, वे जिस ब्रीफकेस को लेकर पहुंचे, वह गोबर से बना (briefcase made of cow dung) था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गोबर से बने ब्रीफकेस में बजट लेकर विधानसभा पहुंचे CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आज विधानसभा में राज्‍य का बजट (Budget) पेश किया. सीएम बघेल के पास राज्‍य के वित्‍त मंत्रालय का भी प्रभार है. बजट पेश करने के लिए जाते समय बघेल एक 'खास ब्रीफकेस' को लेकर पहुंचे. दरअसल, वे जिस ब्रीफकेस को लेकर पहुंचे, वह गोबर से बना (briefcase made of cow dung) था. मुख्यमंत्री की ओर से बजट के लिए इस्तेमाल किए गए ब्रीफकेस को गोबर के पाउडर से तैयार किया गया है, जिसे महिला स्वसहायता समूह द्वारा तैयार किया गया है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के पीड़ितों ने आपबीती में सुनाई उस दिन की पूरी कहानी | Exclusive