Cat Completes Graduation in US: सोशल मीडिया पर अक्सर 'ग्रेजुएटेड' हो चुके स्टूडेंट्स को हैट और गाउन के साथ देखा जाता है. ऐसे कई वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर मौजूद हैं, जिसमें स्टूडेंट्स अपने 'ग्रेजुएट' होने की खुशी जाहिर करते नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में एक अमेरिकी कॉलेज (US college) से ग्रेजुएटेड' हो चुके एक स्टूडेंट (student) ने सोशल मीडिया (social media) पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. दरअसल, यह स्टूडेंट कोई इंसान नहीं, बल्कि एक बिल्ली है, जिसकी तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही है. तस्वीर में यह बिल्ली गाउन और हैट (grown and a cap ) पहने नजर आ रही है.
यहां देखें तस्वीर
दरअसल, अमेरिका में एक बिल्ली (pet cat) ने हाल ही में अपना 'ग्रेजुएशन' पूरा किया है. बताया जा रहा है कि जूम पर यह बिल्ली रोजाना हर क्लास में शामिल होती थी, लेकिन अकेले नहीं, बल्कि अपनी मालकिन के साथ. अब वह यूनिवर्सिटी से 'ग्रेजुएटेड' हो चुकी है. बिल्ली की मालकिन फ्रांसेसा बोर्डियर (Francesca Bourdier) ने इस बात का खुलासा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए किया है.
Watch: इस डॉगी का शुरू हो गया 'Work from Home' यकीन न हो तो देखें Video
फॉक्स 7 के अनुसार (According to Fox7), फ्रांसेसा बोर्डियर (Francesca Bourdier) (बिल्ली की मालकिन) हाल ही में ऑस्टिन में टेक्सास यूनिवर्सिटी (University of Texas at Austin) से 'ग्रेजुएटेड' हुई हैं. हालांकि, मील का पत्थर (milestone) हासिल करने में वह अकेली नहीं थी, क्योंकि सूकी (Suki) नाम की उनकी प्यारी पालतू बिल्ली (adorable pet cat) भी उनके साथ हर रोज ऑनलाइन क्लास (online classes) में शामिल होती थी. वह भी अब यूनिवर्सिटी से 'ग्रेजुएटेड' हो चुकी है.
Video: इसे कहते हैं 'आ बैल मुझे मार', अगर टाइगर ने पीछे देख लिया होता, तो...
फ्रांसेसा ने फॉक्स 7 को बताया, 'जब भी मैं जूम लेक्चर अटेंड करती थी (My cat attended every zoom lecture), मेरी बिल्ली हमेशा उसे सुनना चाहती थी और वह हमेशा मेरे लैपटॉप के पास बैठती थी.' उन्होंने कहा, 'यह मेरी स्पेशल ग्रेजुएट है.' फ्रांसेसा की तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया (social media) यूजर्स ने उनकी बिल्ली के लिए अपना प्यार जाहिर किया है.
डॉगी की इस समझदारी के फैन हुए नेटिजन्स, दी ट्रैफिक रूल्स की सीख
सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म इंस्टाग्राम पर फ्रांसेसा ने हैट और गाउन में अपनी और सूकी की फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में बिल्ली (सूकी) भी गाउन और हैट पहने नजर आ रही है. फोटो शेयर करते हुए फ्रांसेसा ने लिखा, 'हां, मेरी बिल्ली ने मेरे साथ सभी जूम लेक्चर अटेंड किए हैं,' इसलिए हम दोनों ऑस्टिन की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से एकसाथ ग्रेजुएट हुए हैं.' फ्रांसेसा के मुताबिक, उनकी पालतू बिल्ली सूकी और वे ज्यादातर समय अपने अपार्टमेंट में होते थे और इस तरह वो दोनों हमेशा साथ रहते थे.
VIDEO: शादी समारोह में पहुंचा हाथी, दूल्हे के सामने दुल्हन को पहनाई वरमाला
इंटरनेट पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. फोटो देख यूजर्स बिल्ली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैंने इससे ज्यादा क्यूट और ओरिजिनल चीज आज तक नहीं देखी. आप दोनों को बहुत मुबारक हो.' एक दूसरे यूजर ने बताया कि वह खबरों में उनके बारे में देखकर इस पोस्ट पर आई है. महिला ने कहा, 'मैं खुद बिल्लियों से बेहद प्यार करती हूं और ये सब कुछ देखकर बेहद खुश हूं.'
देखें वीडियो- विक्की कौशल और सनी लियोन समेत ये सेलेब्स एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट