शादी में मां के साथ डांस परफॉर्मेंस देते हुए रोने लगी दुल्हन, Video ने जीता लोगों का दिल, देखकर भर आएंगी आपकी आंखें

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "लगती है तू कितनी प्यार रे." दुल्हन के साथ उसकी मां कल हो ना हो के गाने माही वे पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शादी में मां के साथ डांस परफॉर्मेंस देते हुए रोने लगी दुल्हन

शादी में डांस न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. ऐसे में जब अपनी ही शादी में कोई दुल्हन डांस करती है, तो उसका डांस हर कोई देखना चाहता है. इंटरनेट पर भी आए दिन शादी के वीडियो और दुल्हन के डांस वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन अपनी मां के साथ डांस कर रही है. लेकिन, डांस के दौरान वो इमोसनल होकर रोने लगती है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है. ये वीडियो किसी के भी दिल को छू लेने वाला है. क्योंकि मां-बेटी का रिश्ता होता है इतना खास है.

मां-बेटी के डांस का ये वीडियो इंस्टाग्राम पेज रोल कैमरा डांस पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "लगती है तू कितनी प्यार रे." दुल्हन के साथ उसकी मां कल हो ना हो के गाने माही वे पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 47 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

देखें Video:

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन अपने परिवार के सदस्यों से घिरे मंच के बीच में खड़ी है. उसकी मां को उसके बगल में परफॉर्म करते देखा जा सकता है और यह देखकर वो इमोशनल हो है. वीडियो में आप दुल्हन को अपने आंसू पोछते देख सकते हैं. खूबसूरत लहंगे में दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?