बिहार के सीमांचल क्षेत्र में मखाना उत्पादन देश के कुल उत्पादन का लगभग 70 फीसदी है और उद्योग तेजी से बढ़ रहा. उद्योग में उत्पादन के सभी चरण हाथों से होते हैं जिससे मजदूरों की भारी मांग और ठेकेदारों की सक्रियता बढ़ी है. ठेकेदार मजदूरों को अत्यधिक काम पर लगाते हैं और समय पर वेतन न देने तथा प्रताड़ना की शिकायतें सामने आई हैं.