इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दुल्हन के भाई को बॉलीवुड के एक पॉप्युलर गाने पर डांस करते हुए दिखाया गया है. लड़के के शानदार डांस मूव्स ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन के भाई ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के गाने स्वीटहार्ट (Sweetheart) पर डांस किया है. वीडियो में दिख रहे लड़के की पहचान गुणवीत सिंह डांग (Gunveet Singh Dang) के रूप में हुई है और वह एक अभिनेता हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत से फॉलोअर्स हैं. डांस वीडियो को अबतक 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
गुणवीत सिंह डांग ने अपनी प्यारी बहन तान्या को डांस डेडीकेट किया, जो शादी के बंधन में बंधने जा रही है. ये डांस वीडियो शादी के दौरान का है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा, "यह तुम्हारे लिए है."
देखें Video:
इंटरनेट गुनवीत सिंह डांग के डांस मूव्स देखकर लोग हैरान हैं. कमेंट सेक्शन लोग अपने प्यार भरे रिएक्शन दे रहे हैं. लोग कमेंट सेक्शन में फायर और दिल वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे इस डांस ने ये जवानी है दीवानी के रणबीर कपूर की याद दिला दी.
बता दें, कि ये गाना स्वीटहार्ट साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म केदारनाथ का है. यह गाना सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान पर फिल्माया गया है.