उत्तराखंड में भारी मानसून बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे के पास अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ा, हाईवे बंद. रुद्रप्रयाग में माँ धारी देवी मंदिर तक अलकनंदा नदी का पानी पहुँचने से हालात गंभीर हो गए हैं. भीमताल मार्ग पर भारी मलबा आने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है और प्रशासन मलबा हटाने में जुटा है.