निक्की भाटी की मौत ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज विवाद और पारिवारिक तनाव के बीच आग लगने से हुई थी. निक्की के पिता ने अपनी बेटियों की शादी में दहेज दिया था लेकिन ससुराल वाले लगातार पैसों की मांग करते थे. निक्की का पति विपिन भाटी उसकी ब्यूटी पार्लर और सोशल मीडिया रील्स बनाने का विरोध करता था.