दूल्हे की पीठ पर बैठकर डांस कर रही थी दुल्हन, बिगड़ा बैलेंस तो धड़ाम से गिरे दोनों, लेकिन उठते ही दुल्हन ने किया कुछ ऐसा - देखें Video

सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के डांस का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे और साथ ही ये भी सोचेंगे की भला ऐसा डांस कौन करता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दूल्हे की पीठ पर बैठकर डांस कर रही थी दुल्हन, बिगड़ा बैलेंस तो धड़ाम से गिरे दोनों

किसी भी शादी में डांस करना हर किसी के लिए बहुत जरूरी माना जाता है और लोग भी डांस को बहुत एन्जॉय करते हैं. लेकिन, शादी का सबसे खास डांस होता है दूल्हा-दुल्हन का डांस. हर कोई चाहता है कि दूल्हा-दुल्हन भी अपनी शादी पर जरूर डांस करें और लोग भी उनके डांस को देखना काफी पसंद करते हैं. वैसे तो हर शादी में दूल्हा-दुल्हन डांस जरूर करते हैं और उनके डांस को लोग भी पसंद करते हैं. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के डांस का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे और साथ ही ये भी सोचेंगे की भला ऐसा डांस कौन करता है. इस डांस को आप डांस नहीं बल्कि हादसा कहना ज्यादा सही समझेंगे. साथ ही वीडियो देखने के बाद अपनी हंसी को भी रोक नहीं पाएंगे.

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेहमानों के सामने दूल्हा-दुल्हन एक ग्रैंड एंट्री लेते हैं. दोनों पहले तो कुछ देर फ्लोक पर डांस करते हैं. फिर अचानक दुल्हन, दूल्हे की पीठ पर बैठ जाती है. और दोनों ही ज़ोर-ज़ोर से डांस करने लगते हैं. लेकिन, इसी दौरान दोनों का बैलेंस बिगड़ता है और दोनों बुरी तरह से ज़मीन पर धड़ाम से दिर जाते हैं. वहां बैठे सभी लोग ये देखकर हंसने लगते हैं और दूल्हा-दुल्हन दोबार उठकर तुरंत डांस करने लगते हैं. उन्हें देखकर ऐसा लगेगा ही नहीं कि दोनों गिर गए थे.

इस वीडियो को surprizhikayeler नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग वीडियो पर लगातार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसी वजह से हम ऐसी चीजें नहीं करते.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार में Muslim Voters की क्या भूमिका रही है, इस बार उनका रुझान किस ओर है?