पुलिस को लेकर बहुत से लोगों के मन में अलग-अलग तरह की छवि होती है, लेकिन कुछ जांबाज जवान अपनी बहादुरी और नेकदिली से दुनिया को दिखा देते हैं कि, पुलिस वाले न केवल अपनी जान जोखिम में डाल कर दूसरों की रक्षा करते हैं, बल्कि उनके सीने में भी दिल होता है, जो अपने देशवासियों के लिए धड़कता है. एक ऐसे ही काबिल पुलिस के जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और उनकी बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है.
जान जोखिम में डाल बचाई लोगों की जिंदगी
इंस्टाग्राम पर 'Proudly say i from Morena' नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में एक जवाब जलती हुई गैस सिलेंडर को बुझाता नजर आता है. सिलेंडर के पास कोई भी शख्स नजर नहीं आता, बस पीछे से कई लोगों की आवाजें सुनाई देती हैं. एक बहादुर जवान बड़ी ही सूझबूझ से इस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने की कोशिश करता दिखता है. पहले वह लकड़ी के बल्ले से रेगुलेटर बंद करने की कोशिश करता है, लेकिन जब ऐसा नहीं कर पाता तो फिर पानी डाल कर सिलेंंडर को ठंडा करता है और फिर उसे खड़ा कर रेगुलेटर बंद करता है.
यहां देखें वीडियो
बहादुरी को सलाम कर रहे लोग
वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘चंबल के जवान भिण्ड-थाना देहात में पदस्थ आरक्षक सुभाष तोमर द्वारा सरसईपुरा में एक घर में सिलेंडर में लगी आग को बहादुरी और सूझबूझ से के साथ बुझाया.' इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को करीब 3 लाख लाइक्स मिले हैं और लोग इस बहादुर जवान के सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसे देशभक्तों को राष्ट्रीय सम्मान देना चाहिए.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'जिस तरह वह रेगुलेटर बंद करने से पहले प्रार्थना करते हैं, उसे सलाम.' जबकि तीसरे ने लिखा, 'बहादुरी को सलाम.'