भोंपू बजाकर लोगों को परेशान कर रहे थे लड़के, पुलिस ने दी ऐसी सजा, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

सजा में, पुलिस ने भोंपू को उनके कानों में बजवाया ताकि उन्हें एहसास हो सके कि यह लोगों को कितना परेशान कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भोंपू बजाकर लोगों को परेशान कर रहे थे लड़के

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में राहगीरों के कानों में भोंपू (trumpets) बजाने के आरोप में कई युवकों को पुलिस द्वारा 'जैसे के लिए तैसा' कार्रवाई का सामना करना पड़ा.

सजा में, पुलिस ने भोंपू को उनके कानों में बजवाया ताकि उन्हें एहसास हो सके कि यह लोगों को कितना परेशान कर सकता है.

वायरल हुए एक वीडियो में पुलिसकर्मी भी उनमें से दो को एक-दूसरे के कानों में भोंपू (तुरही) बजाने का निर्देश देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

देखें Video:

इसके अलावा, उन्होंने सजा के तहत व्यस्त सड़क पर धरना भी दिया.

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, " भोंपू बजाकर दूसरों को परेशान करने वाले कुख्यात तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश हैं."

उन्होंने कहा कि उनके भोंपू भी जब्त कर लिए गए हैं.

UP: वन विभाग की टीम ने बचाया 8 फीट लंबा अजगर

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!