उड़ते प्लेन से आकर टकरा गया पक्षी, फिर जो हुआ उसे देख लोग डर गए

जब यह पक्षी प्लेन से टकराया तो ऐसी आवाज आई जैसे कोई जोरदार धमाका हुआ हो. इस प्लेन (Plane) में पक्षी के टकराने की वजह से काफी नुकसान हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोशल मीडिया पर फोटो काफी वायरल हो रही है.
नई दिल्ली:

दुनिया के हर शख्स को हवाई सफर बेहद रोमांचित करता है. लेकिन हवाई सफर को लेकर कई लोगों के मन में डर भी होता है. वैसे तो हवाई सफर सबसे सुरक्षित सफर माना जाता है. मगर फिर भी कभी-कभार ऐसे वाकये घटते रहते हैं, जिनकी वजह से लोग अपने डर को दूर नहीं कर पाते. एक पक्षी ने प्लेन (Plane) की वो हालत कर दी, उसे देखने के बाद कोई भी सहम जाएगा. दरअसल हुआ यह कि पक्षी (Bird) प्लेन से टकरा गया. जिसके बाद प्लेन की ऐसी हालत को गई कि उसे देख हर किसी का डरना एकदम लाजिमी है.

एक जानकारी के मुताबिक जेटस्ट्रीम (Jetstream) नाम का विमान 41 जो कि साउथ अफ्रीका (South Africa) में लैंड करने वाला था. उससे जब यह पक्षी टकराया तो ऐसी आवाज आई जैसे कोई जोरदार धमाका हुआ हो. इस प्लेन (Plane) में पक्षी के टकराने की वजह से काफी नुकसान हुआ है. विंडो (Plane Window) के साथ-साथ बाहर से भी उसमें टूट फूट हो गई है. इसके साथ ही खिड़की के चिथड़े प्लेन के अंदर गिरे हुए नजर आए. यकीनन ये नजारा देख कोई भी हवाई सफर करने से कतराने लगेगा.

ये भी पढ़ें: बोट पर गिरी चट्टान की वजह से घटा खतरनाक हादसा, वायरल वीडियो में कैद हुआ खौफनाक नजारा

Advertisement

अब इस प्लेन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. आपको बता दें कि जब यात्रियों ने यह देखा तो वो हैरान रह गए. यह पक्षी प्लेन पर दूसरी दिशा से आकर टकराया. पक्षी इतनी तेजी के साथ प्लेन से टकराया कि उसके टकराते ही प्लेन की खिड़की का एक हिस्सा टूट गया. हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई. कई लोगों को तो ये यकीन नहीं हो रहा कि किसी पक्षी की वजह से प्लेन को इतना नुकसान कैसे हो सकता है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में