AI टूल से बनाया भारत की सड़कों पर दौड़ता ऑटो रिक्शा गेम का मॉडल, Video देख करेगा खेलने का मन

यह एक एआई टूल वाला रेसिंग गेम है, जिसमें कोई लग्जरी और हाई फाई कार नहीं बल्कि ऑटो रिक्शा है, जो सड़कों पर तेजी से दौड़ता दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AI टूल से बनाया भारत की सड़कों पर दौड़ता ऑटो रिक्शा गेम का मॉडल

बेंगलुरु बेस्ड एक टेकी (Bengaluru Techie) ने एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बड़े कमाल की ऑटो रिक्शा रेसिंग गेम तैयार किया है. अब इस टेकी का यह रेसिंग गेम सोशल मीडिया पर छा गया है. यह एक एआई टूल वाला रेसिंग गेम है, जिसमें कोई लग्जरी और हाई फाई कार नहीं बल्कि ऑटो रिक्शा है, जो सड़कों पर तेजी से दौड़ता दिख रहा है. इस शख्स ने अपने एक्स हैंडल पर इसका एक नमूना शेयर किया है, जिसे देख लोग इसकी ओर प्रभावित हो रहे हैं. हरिन नितिशवार नामक टेकी ने यह पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर यूजर्स भी अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

देखें Video:
 

ऑटो रिक्शा रेसिंग एआई गेम (Grand Theft Auto Rickshaw Racing Game)
इस टेकी ने इस वीडियो को नैनो बनाना और जेमिनी एआई एप के जरिए बनाया है, जो इन दिनों खूब पॉपुलर हो रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में हरिन नितिशवार ने लिखा है, 'ये एआई टूल्स बड़े प्रभावी हैं, मैंने यह ऑटो रिक्शा रेसिंग गेम कॉन्सेप्ट बनाया है, अगर यह रियल गेम बन जाए तो क्या आप इसे खेलना चाहेंगे? हरिन ने इसे 'ग्रैंड थेफ्ट ऑटो रिक्शा' (Grand Theft Autorickshaw) नाम दिया है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे ऑटो रिक्शा वाहनों से भरी सड़क पर हवा से बात कर रहा है और जैसे ही एक गड्डा आता है तो वह हवा में उड़ जाता है और फिर सड़क पर दौड़ने लगता है.

कनाडियन यूट्यूबर ने भी किया ट्राई (Auto Rickshaw Racing Game Viral Video)
वहीं, हरिन का यह आइडिया सोशल मीडिया पर छा गया और जब एक कनाडियन टेक यूट्यूबर की कालेब फ्रिसेन की इस पर नजर पड़ी तो उसने इसे अपने शो रनटाइम बीआरटी पर दिखाया. उसने भी उसी प्रॉम्प्ट का टेस्ट किया, बतौर फर्स्ट पर्सन व्यूज वो यह देखकर हैरान था कि साइड मिरर में दिखने वाली तस्वीरें भी बिल्कुल एक्यूरेट थीं. अब इस रेसिंग गेम कॉन्सेप्ट ने लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट किया है और उन्होंने कहा है कि यह गेम भारत में सड़कों के हाल को पूरी तरह से बयां कर सकता है. वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस गेम को लॉन्च करने पर हामी भरी है और अब उनको इस गेम का इंतजार है. क्या आप भी इस गेम को खेलना चाहते हैं?

यह भी पढ़ें: जेब ढीली नहीं फाड़नी पड़ेगी... iPhone 17 के लॉन्च पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स बोले- 19-20 का भी फर्क नहीं है!

Advertisement

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच वायरल हुआ स्कूली छात्र के दमदार भाषण का Video, बोला- जुनून की आग जल रही है...

9 घंटे ऑफिस, 4 घंटे रैपिडो का पार्ट टाइम, फिर घर का काम, आपको मोटिवेट करेगा गुरुग्राम के युवक का डे रूटीन  

Advertisement




 

Featured Video Of The Day
Pawan Singh ने छोड़ा साथ तो Khesari Lal से मांगी मदद | Bihar Chunav में Jyoti Singh का चुनावी दांव!
Topics mentioned in this article