भीषण गर्मी से जूझ रहा है बेंगलुरु, पिछले 8 सालों में सबसे गर्म है अप्रैल का ये महीना, सोशल मीडिया पर लोगों ने बयां किया अपना हाल

बेंगलुरु में 2 अप्रैल को 37.6 डिग्री सेल्सियस का भीषण तापमान दर्ज किया गया, जो अप्रैल के महीने में पिछले आठ वर्षों में सबसे अधिक और पिछले 15 वर्षों में दर्ज किया गया तीसरा सबसे अधिक तापमान था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु में गर्मी से बेहाल लोग, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दर्द

Bengaluru Struggles With Intense Heat Wave: देश भर में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. वहीं बेंगलुरु में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने लगी है. बेंगलुरु में 2 अप्रैल को 37.6 डिग्री सेल्सियस का भीषण तापमान दर्ज किया गया, जो अप्रैल के महीने में पिछले आठ वर्षों में सबसे अधिक और पिछले 15 वर्षों में दर्ज किया गया तीसरा सबसे अधिक तापमान था. बढ़ते तापमान के बीच सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा होने लगी है.

सोशल मीडिया बेंगलुरुवासियों से भरा पड़ा है, जो लू के कारण होने वाली परेशानियों और चुनौतियों को साझा कर रहे हैं. एक Reddit यूजर ने प्लेटफ़ॉर्म पर r/बैंगलोर हैंडल पर लिखा, 'सुबह के 5:45 बजे हैं, मैं उच्च तापमान के कारण सो नहीं सका, जिससे मुझे लगातार पसीना आ रहा है और भीगा हुआ महसूस हो रहा है. मैं जिम में अपने वर्कआउट के दौरान जितना पसीना बहाता हूं, उससे भी ज्यादा पसीना बहा रहा हूं.'

गर्मी ने हालात की खराब

पोस्ट शेयर होते ही बेंगलुरुवासी गर्मी से अपनी बेहाल हालत बताने के लिए सोशल मीडिया पर कूद पड़े. एक यूजर ने टिप्पणी की, 'मैं वास्तव में पुराना मौसम वापस चाहता हूं. मुझे वास्तव में उन दिनों की याद आती है.' दूसरे ने लिखा, 'मेरा मानना है कि आज सुबह अन्य दिनों की तुलना में काफी गर्म है. मैं 5.30 बजे उठा और देखा कि फर्श गर्म है, यहां तक कि अलमारी में रखे मेरे कपड़े भी गर्म हैं.'

तीसरे यूजर ने लिखा, 'आदत डाल लो. अब से हमेशा गर्मी रहेगी. इससे कोई बच नहीं सकता,' चौथे यूजर ने लिखा, 'मेरे एयर कंडीशनर ने काम करना बंद कर दिया, इसलिए मैं सोने से पहले अपना पजामा और एक जोड़ी मोज़े गीला करता हूं और उसे पहनकर पंखे के नीचे सो जाता हूं. यह एयर कंडीशनर जैसा महसूस होता है.'

आईएमडी के वैज्ञानिक ए प्रसाद के अनुसार, बेंगलुरु में अप्रैल में आमतौर पर औसत बारिश 61.7 मिमी होती है, जबकि एक महीने में एक दिन में बारिश का रिकॉर्ड 108.6 मिमी है, जो 2001 में दर्ज किया गया था. अप्रैल 2001 में कुल 323.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.

ये Video भी देखें: Bollywood की इन Actresses में किसको मिली है सगाई में सबसे महंगी अंगूठी

Featured Video Of The Day
Alvida Jume Ki Namaz के बाद हुआ विरोध प्रदर्शन, Waqf Bill और Quds Day के लिए हुआ देशभर में प्रदर्शन