टहलते-टहलते रिसीव किया वीडियो कॉल, देख फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- वर्क लाइफ बैलेंस नहीं..ये बेवकूफी है

खुद को मल्टी टास्किंग प्रूव करने के चक्कर में शख्स ने वीडियो तो अपलोड कर दिया, लेकिन तारीफों की जगह उसे लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चलते-चलते रिसीव किया वीडियो कॉल, हरकत देख भड़के लोग

इंटरनेट के दौर पर काम कभी खत्म नहीं होता, ऐसा लगता है. अब एंप्लॉई ऑफिस में हो या न हो उसके साथ मीटिंग की जा सकती है और काम भी किया जा सकता है. इस वजह से अब काम के घंटे सीमित नहीं रह गए हैं. ऐसे में काम को मैनेज करने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं. ऐसा ही कुछ करते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ है. खुद को मल्टी टास्किंग प्रूव करने के चक्कर में शख्स ने वीडियो तो अपलोड कर दिया, लेकिन तारीफों की जगह उसे लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी. उसके तरीके को यूजर्स वर्क लाइफ बैलेंस नहीं मान रहे, बल्कि उसे पीक स्टूपिडिटी करार दे रहे हैं.

चलते-चलते वीडियो कॉल

बेंगलुरु में अक्सर ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं, जहां अपने काम के प्रेशर को हैंडल करने के लिए लोग अलग-अलग नुस्खे अपनाते हैं. ये तरीके अब सोशल मीडिया पर पीक बेंगलुरु मोमेंट के नाम से मशहूर हो चुके हैं. एक ऐसा ही पीक बेंगलुरु मोमेंट देखने को मिला इस शहर की सड़कों पर. जब एक शख्स अपने हाथ में लैपटॉप लेकर चलता हुआ दिखा. उसका लैपटॉप ऑन था और वो चलते-चलते लैपटॉप पर वीडियो कॉल भी अटेंड कर रहा था. कर्नाटक पोर्टफोलियो नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया और लिखा कि, एक कॉरपोरेट प्रोफेशनल, चलते-चलते अपनी ऑफिशियल मीटिंग अटेंड करते हैं.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

यूजर्स ने जताई नाराजगी

आमतौर पर पीक बेंगलुरु मोमेंट कैप्चर होता है तो बेंगलुरु की तासीर समझने वाले यूजर्स बढ़-चढ़ कर उस पर कमेंट करते हैं, लेकिन इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने कुछ अलग रुख के साथ जवाब दिया है. एक यूजर ने लिखा कि, 'ये कोई पीक बेंगलुरु मोमेंट नहीं है. ये पीक स्टूपिडिटी है.' एक और यूजर ने लिखा कि, 'इसे वर्क लाइफ बैलेंस कहना गलती है. ये तो स्टूपिडिटी है.'

Advertisement

ये भी देखें:- रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence News: संभल में किसने चलाई गोली? किसकी साजिश? हालात संभालने में जुटी Police | Des Ki Baat