गुलाबी फूलों से सजीं बेंगलुरु की सड़कें, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें

Cherry Blossom Season Photos: एक बार फिर बेंगलुरु की सड़कें गुलाबी फूलों से भर गई हैं. इन दिनों पूरा शहर किस गुलदस्ते की तरह सजा हुआ है, जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Bengaluru Turns Into Pink Paradise: चेरी ब्लॉसम (Cherry Blossom) जैसे फूलों से लदे पेड़ों का नाम लेते ही, जहन में सबसे पहले जापान का नाम याद आता है, लेकिन हाल ही में ऐसी ही खूबसूरत फूलों की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. दरअसल, एक बार फिर बेंगलुरु की सड़कें गुलाबी फूलों से भर गई हैं. बेंगलुरू की इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

इन दिनों पूरा शहर किस गुलदस्ते की तरह सजा हुआ है. दरअसल, जनवरी से मार्च के महीने के बीच शहर की सड़कों पर तबेबुइया रोजिया के पेड़ (Tabebuia Rosea Trees) अपनी चेरी ब्लॉसम वाली रंगत के साथ कब्जा जमा लेते हैं. बता दें कि, यहां तबेबुइया रोजिया के नाम के विदेशी प्रजाति के फूल खिलते हैं. इन फूलों से शहर का मौसम गुलजार हो जाता है, जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

यहां देखें पोस्ट

हर कोई इस समय प्रकृति की सुंदरता को देख रहा है. बेंगलुरु में इस तरह से गुलाबी रंगत फैलने का श्रेय तबेबुइया के फूलों को दिया जा सकता है, जो हर साल बसंत के आसपास खिलते हैं. इन दिनों शहर में तबेबुइया रोजिया के पेड़ खिल रहे हैं और अपने गुलाबी नूर को चारों ओर फैला रहे हैं. सोशल मीडिया बेंगलुरू के गुलाबी पेड़ों की तस्वीरों से भरा पड़ा है, जिन्हें शहर के लोग हर दिन शेयर कर रहे हैं. कर्नाटक टूरिज्म ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ये तस्वीरें शेयर की गई हैं.

कर्नाटक पर्यटन विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी गुलाबी फूलों से सजे ऊंचे पेड़ों की शानदार तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स इन गुलाबी फूलों से सजे ऊंचे पेड़ों की शानदार तस्वीरें शेयर रह हे हैं. 

इन दिनों बड़ी संख्या में लोग शाम के समय शहर की सैर पर निकलते हैं और इस खूबसूरती को निहारते हैं. इस दौरान सड़कों पर सेल्फी लेते लोग प्रकृति की सुंदरता के साक्षी बन रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों को देखकर कई लोग हैरत कर रहे हैं कि, कहीं ये जापान की तस्वीरें तो नहीं, लेकिन ऐसे सवालों के जवाब में बेंगलुरु के लोग शान से लिख रहे हैं, 'यह जापान नहीं है, यह बेंगलुरु है.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...