आंटी ने अजय देवगन के गाने कयामत-कयामत पर किया एनर्जेटिक डांस, पानी पी-पीकर लगाए ठुमके, लोग बोले- कमाल कर दिया

आंटी की एनर्जी का लेवल देख सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने तो ये भी कह दिया कि लगता है उन्होंने कई सालों से इस डांस की तैयारी की होगी, जिसकी मेहनत अब रंग लाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आंटी ने अजय देवगन के गाने कयामत-कयामत पर किया एनर्जेटिक डांस

जिंदादिली की कोई उम्र नहीं होती, जिंदगी को खुलकर जीना एक कला है, जिसमें माहिर एक आंटी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आंटी नारंगी रंग की साड़ी पहने ऐसा झन्नाटेदार डांस कर रही हैं, जिसे देखने वाला खुद को उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकता. आंटी की एनर्जी का लेवल देख सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने तो ये भी कह दिया कि लगता है उन्होंने कई सालों से इस डांस की तैयारी की होगी, जिसकी मेहनत अब रंग लाई है.

ऑरेंज साड़ी पहने ये आंटी अजय देवगन की फिल्म दीवाने के पॉप्युलर गाने कयामत-कयामत पर एनर्जेटिक डांस कर रही हैं. एनर्जी से भरे उनके स्टेप्स देख लोग इंप्रेस हो रहे हैं और आंटी के बिंदास अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. डांस करते हुए बीच में पानी भी पीने लगती हैं, और पानी पीते ही वो फिर से डांस शुरु कर देती हैं, कभी उछलती तो कभी बलखाती आंटी का अंदाज देख आप भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

देखें Video:

वीडियो को लगभग 2 लाख बार देखा जा चुका है और 8 हजार से ज्यादा लाइक्स भी इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग आंटी की एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अद्भुत, ये तो सुपर से भी ऊपर है. दूसरे यूजर ने लिखा, आंटी ने अपने डांस से आग लगा दी. तीसरे यूजर ने लिखा, आंटी जी ने कमाल कर दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, आंटी जी ने एकदम लल्लनटॉप डांस किया है.

ये Video भी देखें: Mumbai Storm News: Mumbai में तूफ़ान के कहर से शहर में बड़ी तबाही का मंजर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: महागठबंधन के CM Face बने Tejashwi Yadav लेकिन चेहरे की लड़ाई में Big Boss कौन?
Topics mentioned in this article