Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस की चर्चा पूरे देश में है. अभी हाल ही में स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसकी खास वजह है कि इसे एक महिला ट्रेन पायलट ने चलाया है. रेल मंत्री ने ट्वीट कर इन्हें बधाई दी है. जानकारी के मुताबिक, सुरेखा यादव नाम की महिला पायलट ने भारतीय रेलवे से कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का मौका मिला है. यादव की ओर से चलाई गई वंदे भारत एक्सप्रेस सोनापुर से समय से रवाना हुई और 5 मिनट पहले सीएसएमटी पहुंची.
तस्वीर देखें
वीडियो देखें
सोशल मीडिया पर सुरेखा यादव ट्रेंड कर रही हैं. रेल मंत्री ने ट्विटर पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए कहा- वंद भारत, महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है. श्रीमती सुरेखा यादव, पहली महिला बनी हैं जो ट्रेन चला रही हैं.
भारतीय रेलवे ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- सुरेखा यादव पहली महिला बन गई हैं, जो वंदे भारत को चला रही हैं.