मैं नहीं चाहता... टेक प्रोफेशनल ने इस्तीफा देने से पहले बॉस को मैसेज पर कही ऐसी बात, वायरल चैट कर देगी हैरान

टेक प्रोफेशनल की बॉस से हुई चैट वायरल, कर्मचारी ने इस्तीफे से पहले कहा, “I don’t want to.” सोशल मीडिया पर लोग बोले, “यही है नया वर्क कल्चर.”

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टेक प्रोफेशनल की बॉस से आख़िरी चैट हुई वायरल

Ashutosh Nautiyal Resignation: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक टेक कर्मचारी और उसके बॉस की चैट खूब वायरल हो रही है. इस बातचीत ने लाखों लोगों का ध्यान खींचा है, क्योंकि इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक कर्मचारी ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी मर्यादा और आत्म-सम्मान को प्राथमिकता दी.

यह चैट एक्स पर यूज़र आशुतोष नौटियाल ने शेयर की, जिसके साथ उन्होंने Adele के मशहूर गाने ‘Skyfall' की एक लाइन लिखी- जो इस बातचीत को और भी ड्रामैटिक बना देती है.चैट की शुरुआत में मैनेजर अपने कर्मचारी से माफ़ी मांगते हुए दिखाई देते हैं. वो कहते हैं कि कल जो भी हुआ, उसे दिल पर मत लेना और साथ ही अपनी ओर से सब ठीक करने की कोशिश करते हैं. वो भरोसा दिलाते हैं कि उनका सपोर्ट हमेशा रहेगा.

मैनेजर ने किया वीडियो कॉल, लेकिन…

कुछ देर बाद, बॉस ने फिर वीडियो कॉल करने की कोशिश की, पर कर्मचारी ने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद बॉस ने मैसेज भेजा, “कहाँ हो तुम? शाम हो गई है” जिसमें चिंता और बेचैनी दोनों झलक रही थी. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो किसी फिल्म के सीन जैसा था.

“मैं इस्तीफ़ा दे रहा हूं”

कई घंटों की चुप्पी के बाद, अशुतोष ने आखिरकार जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि वो अब और काम नहीं करना चाहते और अपना रेजिग्नेशन ईमेल भेज रहे हैं. उनका जवाब बेहद शांत लेकिन दृढ़ था- “I am done. I don't want to continue anymore.” बॉस ने बात करने की कोशिश की, लेकिन अशुतोष ने साफ़ शब्दों में कह दिया , “I don't want to.” यानी बातचीत यहीं खत्म.

“यही है नई पीढ़ी का वर्क कल्चर”

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. कुछ ही घंटों में इसे 2.4 मिलियन व्यूज़ और 11 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल गए. कई यूज़र्स ने इस बातचीत को “रियल और ईमानदार मोमेंट” बताया. एक यूज़र ने लिखा- “नई पीढ़ी अब हर चीज़ चुपचाप सहने के बजाय, अपने लिए खड़ी हो रही है.” वहीं दूसरे ने कहा- “अब वक्त आ गया है कि हम ऑफिस में ‘सर' बोलने जैसी पुरानी आदतों से बाहर आएं और सबको बराबरी से ट्रीट करें.”

Advertisement

नए दौर का संदेश

इस चैट ने एक बार फिर ये दिखा दिया कि वर्कप्लेस पर सम्मान और मानसिक शांति कितनी ज़रूरी है. कभी-कभी “I don't want to” कहना सिर्फ़ नौकरी छोड़ना नहीं होता, बल्कि अपने सेल्फ-रिस्पेक्ट को बचाने की हिम्मत दिखाना होता है.

यह भी पढ़ें: खिड़की के बाहर पेंट करने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा तगड़ा जुगाड़, लोग बोले -भाई के दिमाग का तो जवाब नहीं!

Advertisement

कलयुग से भला कोई युग नहीं... भक्त के सवाल पर बोले प्रेमानंद महाराज, त्रेतायुग में ऋषियों को कच्चा चबा जाते थे

ब्रेकअप हुआ है, काम नहीं कर पा रहा... कर्मचारी ने मांगी छुट्टी, ईमेल पढ़ CEO ने जो कहा, आप सोच भी नहीं सकते

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: चुनाव से ठीक पहले बिहार में अपने नेताओं पर RJD का बड़ा एक्शन | BREAKING NEWS